निर्माणधिन पुल समीप लौरिया प्रखंड को जोड़ने वाली पथ का डायवर्सन टुटा आवागमन बाधित।

निर्माणधिन पुल समीप लौरिया प्रखंड को जोड़ने वाली पथ का डायवर्सन टुटा आवागमन बाधित।

Bihar West Champaran
निर्माणधिन पुल समीप लौरिया प्रखंड को जोड़ने वाली पथ का डायवर्सन टुटा आवागमन बाधित।

ब्यूरो रिपोर्ट, वकीलुर रहमान खान बेतिया: प्रखंड के लौरिया गोनौली मुख्य पथ पर शेखटोली खनुआ नाला के पास र्निमाणाधीन पुल के बगल में डायभर्सन बाढ़ के पानी में बह जाने से आवागमन पिछले दो सप्ताह से बाधित था। वहीं इसी सड़क में लचका बगीचा के पास भी सड़क लगभग पंद्ह फीट कट गया था लोग बास के चचरी के सहारे आवागमन कर रहे थे।
इसी ध्वस्त डायभर्सन के जाच में चार सदस्यीय टीम कार्यपालक अभियंता रामदेव चौधरी के नेतृत्व में जांच करने पहुंचे।जांच के दौरान कार्यपालक अभियंता रामदेव चौधरी ने पुल के पास ध्वस्त डायभर्सन को अविलंब बनाने का र्निदेश र्निमाणाधीन पुल के संवेदक अशोक गुप्ता को देते हुए आवागमन चालु कराने हेतु कहा वही जांच के दौरान कार्यपालक अभियंता ने डायभर्सन बनाने के बाद भी हल्के गाड़ीयों के परिचालन की ही बात कही तथा बोंड तथा बारकेडींग लगाकर लोगों को भारी वाहनों के परिचालन से रोके उन्हें बताये की पुराना पुल ध्वस्त हो गया है,

जिससे भारी वाहनों को ले जाना दुर्घटना को आमत्रण देना है वहीं उसी रास्ते में लचका बगीचे के पास कटे सड़क पर आवागमन सामान्य कराने हेतु उस सड़क के संवेदक को हयुमन पाईप लगाकर सड़क पर इट बीछाकर आवागमन अविलंब शुरु कराये
वहीं चार सदस्यीय टीम ने पुल र्निमाण का जायजा लेते हुए काम शुरु कराने को बोला गया वहीं संवेदक ने पानी हटने तथा बरसात  खत्म होने के बाद ही र्निमाण कार्य में तेजी लाने की बात कही।
वहीं टीम में सहायक अभियंता वीरलाल जयसवाल अजय कुमार एवं कनीय अभियंता संतोष चौबे शामील रहे
मौके पर मुखिया भोला सिंह संवेदक अशोक गुप्ता तथा अजय तिवारी संवेदक सहित अन्य ग्रामीण उपसिथीत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *