घोड़ासहन (पूर्वी चंपारण) :- पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन TRMP हाई स्कूल क्वारंटाइन सेंटर पर चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने की खबर आई है।खबर मिलते ही घोड़ासहन सहित बनकटवा और ढाका में भी सनसनी फैल गयी है ।संक्रमित मरीजों में तीन युवक घोड़ासहन प्रखंड के झरोखर पंचायत स्थित जमुनिया वार्ड no 08 तथा एक व्यक्ति ढ़ाका निवासी बताई जा रही है।
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जमुनिया से कुल 5 विद्यार्थी जामिया इस्लामिया इसातुल-उल-अक्लकोआ महाराष्ट्र के मदरसा में रहकर पढ़ाई करता है और श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वे लोग महाराष्ट्र से दरभंगा और फिर बस द्वारा 07/05/2020 को घोड़ासहन हाई स्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर पहुँचा उनमें से 11 लोगों का ब्लड सैम्पल जिसमे 9 घोड़ासहन तथा 2 बनकटवा का था ,दिनांक 08/05/2020 को SKMCH मुजफ्फरपुर जांच के लिए भेजा गया जिनमें आज दिनांक 10/05/2020 को 4 पॉजिटिव पाया गया है।
सूत्र से पता चला है कि उनके घर से टिफन में कुछ खाद्य सामग्री भी आई थी ,भोजनोपरांत उस टिफन को फिर घर ले जाया गया। आशंका जाहिर की जा रही है कि ये तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज़ क्वारेंटाईन सेंटर से चोरी-चुपके भाग कर जुमुनिया अपने परिवार वालों से मुलाकात करने तो नही गया था। लेकिन यह जाँच का विषय है अब जाँच के बाद ही पता चलेगा कि वें लोग कितने लोगों के सम्पर्क में आया है।
कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलते की मौके पर मोतिहारी से मेडिकल टीम पहुँची है और बेहतर उपचार के लिए पटना भेज दिया गया है।
खबर के मुताबिक घोड़ासहन क्षेत्र के तीन किलोमीटर एरिया को सील किया जा सकता है।