ब्यूरो रिपोर्ट, बेतोया: प्रदेश में फसे लोगो के आने की पूरी व्यवस्था में जिले के सभी प्रशासन एक जुट होकर प्रदेश से आ रहे प्रवासी मजदूरो के मदद एव सुरक्षा के लिये बेतिया रेलवे स्टेशन पे इस कोरोना वायरस बिमारी मे अपने जान पे खेलकर लगातार 24 गंटे अपने डयूटी को कर रहे है।
संस्था सचिव मो साहेब एस एस खान उर्फ़ आफताब रौशन ने बताया की अभी बेतिया रेलवे स्टेशन पे बेतिया डीएम,एसपी,सिविल सर्जन,डीडीसी,बेतिया एसडीएम,एसडीपीओ,कृषी पदाधिकारी,सभी थाना प्रभारी,साथ ही नगर थाना प्रभारी एव मुफ्सिल थाना प्रभारी भी मौजूद है साथ ही जिले के सभी पदाधिकारी गण को आफताब रौशन सेवा केन्द्र(ट्रस्ट) के तरफ से सैनेटाइजर लगाया गया एव सैनेटाइजर मास्क साबुन दिया गया।
वही उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारी गण संस्था सचिव मो साहेब एस एस खान उर्फ़ आफताब रौशन को बधाई भी दिये आशु मेडिकल हॉल के डाइरेक्टर शफ़ीक आलम ने कहा की जिला प्रशासन के द्वारा बहुत ही अच्छा व्यवस्था किया गया है अभी तो रेलवे स्टेशन पे एक मच्छर तक पैर नहीं मार सकता है।
इतना कड़ा व्यवस्था है आफताब रौशन सेवा केन्द्र(ट्रस्ट) के संरक्षक गंडक विभाग के संगठन मंत्री मो जहीरुद्दीन खान जी ने कहा की बेतिया जिला के डीएम और एसपी और पं चम्पारण के सभी पदाधिकारी गण बहुत नेक और अच्छे इंसान है, ये सभी लोग अपने अपने जान पे खेलकर लोगो की जान बचा रहे है।
ऐसे मे डीएम एसपी दोनों लोगो को मानव सेवा के लिये हमारी संस्था आफताब रौशन सेवा केन्द्र(ट्रस्ट) सम्मानित करेगी एक तरफ पूरा पं चम्पारण के जनता सो रहा है और दूसरे तरफ जिला प्रशासन बाहर में फसे लोगो के सेवा में 24 घण्टा रेलवे स्टेशन पे रात भर जगकर ट्रेन के आने की इंतजार कर रहे है लोग।