आये अपना भागीदारी निभाए एक मुठी अनाज अभियन से जुड़े  भूखा पेट गरीबो को भोजन  कराये।

आये अपना भागीदारी निभाए एक मुठी अनाज अभियन से जुड़े भूखा पेट गरीबो को भोजन कराये।

Bihar East Champaran
आये अपना भागीदारी निभाए एक मुठी अनाज अभियन से जुड़े  भूखा पेट गरीबो को भोजन  कराये।

पूर्वी चंपारण: अरेराज अनुमंडल भ्रमण क्रम में रेफरल अस्पताल में अवस्थित क्वारंटाइन सेंटर (संग रोधी केन्द्र,) में की गई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण क्रम में व्यवस्था में और सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया है। क्वारंटाइन सेंटर (संग रोधी केन्द्र) निरीक्षण से पूर्व जिलाधिकारी अरेराज प्रखंड के मलाही पंचायत में जीविका द्वारा आयोजित एक मुट्ठी अनाज अभियान” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन प्रोत्साहन समिति “राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन” के सौजन्य से अरेराज प्रखंड के मलाहीं पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय मलाहीं बालक में आयोजित एक मुट्ठी अनाज अभियान की शुरुआत की गई है जिसका मूल उद्देश्य है नवीन वायरस जनित संक्रमण/COVID:19 के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थिति में जरूरतमंद व्यक्तियों को यथासंभव खाद्य पदार्थ की आपूर्ति करना।

एक मुट्ठी अनाज अभियान के अन्तर्गत ग्राम संगठन अन्तर्गत जीविका दीदियों से खाद्य पदार्थ प्राप्त किया गया है, जिसका उपयोग आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए जरूरतमंद की मदद हेतु किया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय ने जीविका द्वारा क्रियान्वित उक्त अभियान की सराहना की है।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चन्द्र झा अनुमंडल पदाधिकारी,अरेराज श्री धीरेन्द्र कुमार मिश्रा डीपीएम जीविका,श्री वरुण कुमार डीसीएलआर,अरेराज आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *