बिहार में क्वारंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों का जीवन और भविष्य भगवान भरोसे है:- राहुल सिंह

बिहार में क्वारंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों का जीवन और भविष्य भगवान भरोसे है:- राहुल सिंह

Bihar East Champaran Ghorasahan
बिहार में क्वारंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों का जीवन और भविष्य भगवान भरोसे है:- राहुल सिंह

घोडासहन (पूर्वी चंपारण):- प्रारंभिक शिक्षक न्याय मोर्चा पूर्वी चंपारण के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि घोड़ासहन के प्रत्येक क्वारंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त शिक्षक भगवान के भरोसे ड्यूटी कर रहे है । क्वारंटाइन सेंटर पर पदाधिकारियों द्वारा शिक्षको के लिए सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था नही की गई है। नाश्ता मद में 100 तथा खाना मद में 250 रुपया की दर से नगद राशि का भुगतान करना है।

लेकिन अभी तक भुगतान नही किया जा रहा है, सरकार द्वारा कोरोना वारियर्स के लिए 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा है लेकिन हमारे शिक्षक बंधु के लिए मात्र 4 लाख का बीमा है।
साथ ही जिन मांगो को मानकर नियोजित शिक्षकों से हड़ताल तुड़वाई गयी, उस पर अमल नही किया जा रहा है।

कोरोना संकट की घड़ी में एक तरफ अभी तक शिक्षकों को वेतन नही मिला है जिससे भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। तो दूसरी तरफ क्वारंटाइन सेंटर पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था नदारत है जिसको लेकर प्रतिनियुक्त शिक्षको में रोष व्यापत है।
जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों का वेतन , क्वारंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की तरह ही सुरक्षा किट, 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा सहित उनके जैसे सभी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था अविलंब देने तथा शिक्षकों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों के भविष्य के साथ लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *