क्वारंटाइन सेंटर पर साफ सफाई शुद्ध भोजन, पानी इत्यादि को लेकर लापरवाही न करे अधिकारी: डीएम

क्वारंटाइन सेंटर पर साफ सफाई शुद्ध भोजन, पानी इत्यादि को लेकर लापरवाही न करे अधिकारी: डीएम

Bihar East Champaran

पूर्वी चंपारण: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम प्रखंड स्तर पर संचालित Quarantine centers (संग रोधी केंद्रो) के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई एवम् उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षात्मक बैठक में प्रखंडवार संचालित क्वारंटाइन सेंटर (संग रोधी केंद्रो) की संख्या संग रोधी केंद्रो में आवासित व्यक्तियों की संख्या एव निर्धारित मानकों के अनुरूप आवासित व्यक्तियों के बीच डिग्निटी किट वितरण की अद्यतन स्थिति भोजन,आवासन हेतु की गई।

व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी को संग रोधी केंद्रो में प्रकाश साफ़ सफाई की व्यवस्था में और सुधार लाने एव पीएचईडी विभाग के सहयोग समन्वय से आवश्यकतानुसार अस्थाई शौचालय चापा कल संस्थापन हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। विस्तृत समीक्षा क्रम में कुछ प्रखंडों में व्यवस्था में और सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *