रिकॉर्डिंग स्टूडियो की हुई शुरुआत, सुदूर क्षेत्र के कलाकारों के लिए सुनहरा मौका।

रिकॉर्डिंग स्टूडियो की हुई शुरुआत, सुदूर क्षेत्र के कलाकारों के लिए सुनहरा मौका।

Bihar Muzaffarpur

रिपोर्ट= अमरेश कुमार, मुजफ्फरपुर/बंदरा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोसरामा गांव में गुरुवार को गरीब, प्रतिभावान कलाकारों को निखारने एवं धरातल पर अपनी पहचान बनाने को लेकर अलख वीडियो फिल्म्स द्वारा एक रेकॉर्डिंग स्टूडियो एवं वीडियो एडिटिंग लैब की शुरुआत की गई।

इस मौके पर पहुँचे गायक चंदन त्रिवेदी, कल्याण सिंह (पप्पू) ने बताया कि स्टूडियो खुलने से स्थानीय प्रतिभाओं को भरपूर फायदा होगा। वें अपनी कला को नया मुकाम दे पाएंगे। वहीं संचालक अलख निरंजन ने बताया कि हमारे यहाँ के कलाकारों में भरपूर प्रतिभा होने के वाबजूद उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नही मिल पा रहा था।

एक कलाकार होने के नाते यह बात चुभती थी जिसका प्रतिफल ही है कि आज इस स्टूडियों सह वीडियो लैब की शुरुआत हुई है। अपनी कला, संस्कृति को ध्यान में रखते हुए शार्ट फिल्मो एवं गीत-संगीत के माध्यम से स्थानीय प्रतिभा अपनी कला को नई उड़ान दे पायेंगे।

इस मौके पर गायक चन्दन त्रिवेदी, कल्याण सिंह, अलख निरंजन, राकेश मिश्रा, गायक मनोहर कुमार, संतोष कुमार, कमोद भंडारी, अनमोल कुमार, मनीष राजा, बालवीर प्रीतम, अविनाश कुमार, जितेंद्र कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *