सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
बेतिया/ सिकटा– कांग्रेस के जिला नेता यादवेंद्र यादव ने कहा कि इस घटना के दोषी कर्मियों को सस्पेंड नही सरकार उन्हें बर्खास्त करे।उनपर 302 का मुकदमा चलाये।श्री यादव बलथर थाना के आर्यानगर निवासी युवक अनिरुद्ध यादव के मौत मामले में पीड़ितों से बातचीत करने के दौरान बोल रहे थे।
घटना के तीसरे दिन सोमवार को कॉंग्रेस के जिला नेता यादवेन्द्र यादव ने मृतक के परिजनों से उनके आवास आर्यानगर में मुलाकात कर घटना की जानकारी लिया। यादव ने मृतक की पत्नी सुशीला देवी व उनके अनुज कन्हैया यादव ने पूरी घटनाक्रम को बताया। जिसके बाद श्री यादव सुशासन की सरकार पर भड़कते हुये साजिश के तहत युवक की हत्या कर देने का आरोप प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाया।
उन्होंने अनिरूद्ध को यहां से बुलाकर ले जाने वाले अधिकारियों को निलंबित कर उस पर हत्या का मुकदमा करने की मांग किया। कहा कि 72 घंटे के अंदर यह कार्रवाई नही की गई तो कॉंग्रेस एसपी कार्यालय का घेराव कर आंदोलन करेगी। कहा कि होली खुशी मनाने का पर्व है। जिसे मातम में बदल दिया गया। इसका जिम्मेदार कौन है। विकास कौन है जो थाना चलाता है। घर के चिराग को क्षण भर में बुझा दिया गया। उल्टे में पीडित परिवारों को संतावना लेने के बदले उन पर लाठियां बरसाई गई। गांव में तांडव किया गया।
पुलिस बेगुनाहों की गिरफ्तारी कर ग्रामीणों को तबाह कर रही है। थाना के लोग दखरू के पैसे वसुल रहें है। सांप, बिछू व मधुमक्खियों से कटवाकर लोगों की जान ली जा रही है। आखिर इसके परिवार का पोषण कौन करेगा। रक्षक भक्षक का काम कर रहें है। पीडित परिवार को तत्काल दस लाख मुआवजा देने का मांग किया। श्री यादव ने कहा कि मृतक की बेटी की शादी में 25 हजार रूपया सहयोग देने का घोषणा किया। इस घटना में हत्या का आरोप थाना के दलाल व थानेदार पर लगाया।कहा कि सरकार दोषी पर तुरंत कार्यवाई करे। मौके पर श्री यादव के साथ श्याम बिहारी यादव, शमरविजय शाही अमित मिश्रा, आरजू ठाकुर, रविंद्र नाथ मिश्रा, मौजूद रहे।