चनपटिया में एक होम गार्ड जवान पाया गया करोना पॉजिटिव सेंटर को किया गया सील।

चनपटिया में एक होम गार्ड जवान पाया गया करोना पॉजिटिव सेंटर को किया गया सील।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया चनपटिया थाना क्षेत्र के महान कुली में एक चालक का सैंपल जांच उपरांत करोना पॉजिटिव गुरुवार को मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
करोना का रोगी चनपटिया थाना क्षेत्र केमहा नागनी गांव निवासी बताया जा रहा है जो होमगार्ड का जवान है सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि उक्त होमगार्ड का जवान जो चालक भी है।
जो जिले के एक वरीय पुलिस पदाधिकारी का चालक है उक्त चालू करो ना पॉजिटिव पाए जाने पर महाना चौक पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद पासवान तथा सिविल सर्जन अरुण कुमार सिन्हा, चनपटिया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा सहित चनपटिया प्रखंड के अंचलाधिकारी

एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचकर मैहना चौक से महा नागनी होते हुए चूड़ी जाने वाली सड़क को सुबह बल्ले से सील करा दिया तथा मैहना चौक पर आम नागरिकों के आवागमन पर रोक लगाते हुए आश्वासन दिया गया है।
यहां एक दंडाधिकारी सहित पुलिस बल तैनात रहेंगे परंतु वहां न दंडाधिकारी एवं एक भी पुलिस के जवान नहीं रहने के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *