मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय बेतिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर अधिवक्ता मुराद अली ने किया मुकदमा।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय बेतिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर अधिवक्ता मुराद अली ने किया मुकदमा।

Bihar Desh-Videsh West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, पश्चिमि चंपारण: स्थानीय बेतिया व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में एक रिट याचिका ,चीन के राष्ट्रपति के विरुद्ध दायर की गई है, याचिकाकर्ता, स्थानीय नगर के बसवरिया निवासी ,अधिवक्ता मुराद अली है, इन्होंने संवाददाता को बताया कि एक साजिश के तहत वैश्विक महामारी कोरोनावायरस ,कोविड-19 को चीन के वुहान शहर के पूरे दुनिया में फैलाने और मानव जाति को तबाह कर देने के आरोप में परिवाद दायर किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि चीनी राष्ट्रपति, शी जिनपिंग तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जेनरल,डॉ टेंद्रंस एधनामग्रब्रेसास को नामजद अभियुक्त बनाया है, परिवाद में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई दस्तावेजी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को साक्ष्य आधार बनाकर परिवाद दायर किया गया है।

विदित हो कि इसके पूर्व भी कई बार अधिवक्ता, मुराद अली ने विभिन्न समस्याओं को लेकर देश और विदेश के कई जाने-माने नेता ,अभिनेता पर इस तरह का परिवाद दायर किया था, जिसकी सुनवाई भी की गई और अभियुक्तों को बेतिया न्यायालय में आकर, अपने अधिवक्ता एवं अन्य माध्यम से न्यायालय में उपस्थित होकर परिवाद के संबंध में कागजी कार्रवाई पेश की थी।
बेतिया व्यवहार न्यायालय में, मुराद अली अधिवक्ता ही एक ऐसे अधिवक्ता हैं जिन्होंने अपने साहस का परिचय देते हुए कई बार इस तरह का परिवार पर रिट याचिका दायर की थी, जिस पर कानूनी कार्रवाई के अंतर्गत विभिन्न प्रावधानों के तहत न्यायालय के माध्यम से नोटिस वगैरा भी भेजा गया था, जिस पर मुदालय के द्वारा साक्ष्य के रूप में कागजातों की पेशी की थी, मगर विशेष कानूनी प्रावधानों और नियमों के अंतर्गत कार्रवाई करके अंतिम रूप दे दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *