नियंत्रण रेखा पर शहीद हुए बिहार रेजीमेंट के वीर सैनिकों को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!

नियंत्रण रेखा पर शहीद हुए बिहार रेजीमेंट के वीर सैनिकों को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!

Bihar National News West Champaran
नियंत्रण रेखा पर शहीद हुए बिहार रेजीमेंट के वीर सैनिकों को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: दिनांक 17 जून 2020 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय पीस एम्बेसडर डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता) ने नियंत्रण रेखा पर बिहार रेजिमेंट के शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी! मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों के त्याग एवं बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ! हमें अपने सैनिकों पर गर्व है! भारत और चीन के बीच 45 बीच यह अपने तरह की पहली घटना है !

पूरा भारत वर्ष एवं विश्व बिरादरी इस घटना की निंदा करते हुए एक साथ है! इस अवसर पर बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ0 शाहनवाज अली, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ नीरज गुप्ता, वरिष्ठ पर्यावरणविद सह सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार लोहिया एवं पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने कहा कि बातचीत के माध्यम से ही शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूल्यों एवं आदर्शों के अनुरूप इस दिशा में सकारात्मक कार्य करने की आवश्यकता है ताकि दक्षिण एशिया में स्थाई रूप से शांति लाई जा सके!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *