लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित शौचालयों की  भुगतान राशि एव सर्जनिक शौचालय निर्माण में तेजी लाने का आदेश।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित शौचालयों की भुगतान राशि एव सर्जनिक शौचालय निर्माण में तेजी लाने का आदेश।

Bihar East Champaran Muzaffarpur

रिपोर्ट, बिरजू ठाकुर= मोतिहारी/ मुजफ्फरपुर आयुक्त तिरहुत प्रमंडल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिला वार (तिरहुत प्रमंडल से संबंधित जिले) नल जल एवं नली गली पक्कीकरण योजनाओ/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित शौचालयों के जियो टैगिंग एवम् शौचालय निर्माण के एवज में प्रोत्साहन राशि भुगतान की अद्यतन स्थिति,जल जीवन हरियाली अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों के विरूद्ध उपलब्धि की अद्यतन स्थिति एवम् निर्वाचन संबंधी बिन्दुओं के संदर्भ में विस्तृत समीक्षा की गई एवम् उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सभी प्रखंडों में समेकित रूप से उन्नीस सौ पांच महादलित टोला का चयन किया गया है जहां सामुदायिक स्वछता परिसर/सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।उक्त के संदर्भ में वर्तमान में लक्ष्य के विरूद्ध 192 स्थलों पर कार्य प्रगति पर है एंव साथ ही दस स्थलों पर सामुदायिक स्वछता परिसर/सामुदायिक शौचालय उपयोग हेतु हस्तांतरित किया जा चुका है।पर्यावरण संरक्षण/जल संरक्षण के उद्देश्य से संचालित जल/जीवन/हरियाली अभियान के तहत राज्यव्यापी पौधारोपण अभियान के तहत जिला में पांच लाख छबीश हजार पौधारोपण का लक्ष्य है।

पौधारोपण अभियान एक जुलाई से प्रारंभ होने की संभावना है।जल/जीवन/हरियाली अभियान के तहत जल संरक्षण के उद्देश्य से लघु जल संसाधन/मनरेगा द्वारा तालाबों का निर्माण/जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है।गवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज आयोजित समीक्षात्मक बैठक में संचालित योजनाओ यथा: नल जल योजना/गली नली पक्कीकरण योजना,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत Geo tagging एवं प्रोत्साहन राशि भुगतान कार्य में और तेज़ी लाए जाने की आवश्यकता की आवश्यकता पर बल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *