यतीम(अनाथ) लड़की का यतीम खाना यानी मुस्लिम अनाथालय बेतिया में हुआ शादी समारोह का आयोजन, निकाह हुआ मुकर्रर।

यतीम(अनाथ) लड़की का यतीम खाना यानी मुस्लिम अनाथालय बेतिया में हुआ शादी समारोह का आयोजन, निकाह हुआ मुकर्रर।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: शनिवार 11 जुलाई 20 स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में आवस्थित ,मुस्लिम समुदाय के द्वारा संचालित, यतीम खाना(अनाथालय) बदरिया बेतिय मैं, एक यतीम लड़की की शादी समारोह का आयोजन में शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, यतीम खाना (अनाथालय) में ही इस लड़की का पालन पोषण, शिक्षा-दीक्षा ,देख रख इत्यादि सुचारू रूप से की गई, इसके बाद वयस्क होने पर इसकी शादी का कार्यक्रम आयोजन किया गया, नेहा खातून(लड़की), पिता, स्वर्गीय मोहम्मद मुर्तजा, सकिन,संत घाट ,बेतिया की शादी, मेराज आलम(लड़का) पिता, मोहम्मद अब्दुल कैश, साकिन, मोहल्ला किला, वार्ड नंबर 20, बेतिया पश्चिम चंपारण के साथ निकाह का कार्यक्रम हुआ।

इन दोनों का निकाह, मुब्लिग ₹51000 में, काजी इमामुद्दीन ने पढ़ाया, इस अवसर पर सरपरस्त व नाजिम के रूप में, प्रोफेसर परवेज आलम, मोहम्मद नजीब, अब्दुल हाई अख्तर (अधिवक्ता), अफरोज आलम, इसाद अख्तर दुलारे, अफरोज अहमद , शफकत रजा, मगफुर आलम, अफरोज अहमद, अबुल कलाम जौहरी, इबरार अहमद, सैयद शहाबुद्दीन अहमद (पत्रकार ), मोहम्मद अलाउद्दीन, (कनीय अभियंता), नसीम हैदर (व्यवसाई), बाबर अली, शौकत अली के अलावा यतीम खाना बदरिया, बेतिया के सभी अराकिन, शिक्षक, बच्चे, शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यतीम खाना(अनाथालय) बदरिया, बेतिया के अराकीन के द्वारा पूरे तौर पर इंतजाम किया गया था, वर एवं वधू पक्ष के लोगों के द्वारा इस शादी समारोह में, बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया, विदित हो कि लड़की ,नेहा खातून(अनाथ) का पूरा पालन- पोषण ,शिक्षा- दीक्षा, देखरेख इत्यादि यतीम खाना बदरिया बेतिया के द्वारा किया गया था।

लड़के वाले ने भी अपनी दरियादिली दिखाते हुए, यतीम (अनाथ) लड़की से शादी करने के लिए राजी हो गए, और पूरे हर्षव उल्लास के साथ शादी समारोह के आयोजन में भाग लिया। इस शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन को लोगों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ विदागरी समारोह किया, उपस्थित लोगों ने वर और वधू की जोड़ी को सलामती की दुआ के साथ रुखसत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *