तेज रफ़्तार अनियंत्रीत ट्क ने बाईक को रौंदा दो की गई जान ट्रक चालक हुआ फरार।

तेज रफ़्तार अनियंत्रीत ट्क ने बाईक को रौंदा दो की गई जान ट्रक चालक हुआ फरार।

Bihar West Champaran

सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की मौत।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: लौरिया बगहा एनएच 727 के सिरकहिया के पास मोड़ पर  शनिवार को दो बाइक सवार युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में ही गई। वहीं जिस ट्रक की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हुई , वह ट्रक चालक अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गया। इधर इस मार्ग से होकर जाने वाले राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जहां स्थानीय पुलिस दोनों मृतकों के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बेतिया सरकारी अस्पताल में भेजी है।

इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश हंसदा ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान चौतरवा थानाक्षेत्र के परसौनी बंगाली कॉलोनी के रूप में हुई है। जिसमें स्व विमल दास का पुत्र शिवा दास और मोती राव का पुत्र पिंटू राव है। ये दोनों अपने घर से लौरिया की ओर आ रहे थे जहां विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात ट्रक के चपेट में सिरकहिया मोड़ पर आ जाने से यह दुर्घटना हो गई है।
विदित हो कि दो सप्ताह पूर्व भी इसी सिरकहिया मोड़ पर कैश भान और टेम्पू के आपसी भिड़ंत में टेम्पू चालक सहित तीन भाई – बहन की हृदयविदारक मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *