सिकरहना नदी में डूबा छात्र मृतक के पिता ने पुत्र के दो मित्रों पर लगाया डुबाकर मारने का आरोप।

सिकरहना नदी में डूबा छात्र मृतक के पिता ने पुत्र के दो मित्रों पर लगाया डुबाकर मारने का आरोप।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: लौरिया थानाक्षेत्र के लिपनी गाँव का एक छात्र सिकरहना नदी में डूब गया। जिसे एनडीआरएफ की टीम शनिवार को लिपनी घाट पर जाकर डूबे छात्र को तलाशती रही , लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है। डूबे छात्र के परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। इधर सिकरहना नदी में डूबे छात्र के पिता ने पुत्र के दो मित्रों के विरुद्ध शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसके पुत्र को दो मित्रों ने उसे डुबाकर मार डाला है।

धोबनी पंचायत के लिपनी गाँव के फिरोज आलम ने दर्ज आवेदन में कहा है कि उसके पुत्र साजिद आलम को गाँव के ही शेख फराद का पुत्र जबीर आलम और शेख मुश्ताक का पुत्र रिंकू आलम शुक्रवार को दिन के करीब 10 बजे घर से बुलाकर ले गए। जब दोपहर बाद भी पुत्र घर नहीं आया तो खोजबीन शुरू किया गया, जहां पता चला कि उसके पुत्र को उसके दोनों मित्र लिपनी घाट के सिकरहना नदी में नहाने के लिए ले गए थे। उसके दोनों मित्रों ने मिलकर पुत्र को डुबाकर मार डाला है। छात्र देवराज के डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद स्कूल का आठवीं का छात्र था । वहीं जबीर उसी विद्यालय में नवां का छात्र है और रिंकू राजमिस्त्री का काम करता है। तीनों मित्र हैं।
इस बावत थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने कहा कि जाँच की जा रही है, एनडीआर एफ की टीम ढुंढ रही है आवेदन के आधार पर प्राथमीकी दर्ज की जायेगी । दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, निर्दोष को फंसने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *