कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र साधन है वैक्सीन : जिलाधिकारी।

कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र साधन है वैक्सीन : जिलाधिकारी।

Bihar Patna Politics West Champaran

 

नगर निगम, बेतिया अंतर्गत 39 वार्डों में 22 वार्ड हो चुके हैं सैचुरेट।

वार्ड नंबर-01, 02, 08, 09, 11, 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 31, 32, 33, 36, 37, 38 एवं 39 में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सम्पन्न।

  1. दो दिनों में शेष वार्डों को सैचुरेट कराने में वार्ड पार्षद करें सहयोग।
  2. समाहरणालय सभाकक्ष में वार्ड पार्षदों के साथ सम्पन्न हुई समीक्षात्मक बैठक।

बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान .. … . नगर निगम, बेतिया अंतर्गत 18 प्लस शत-प्रतिशत व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन से आच्छादित करने के उदेश्य से निरंतर मोबाईल वैक्सीनेशन वैन (टीका एक्सप्रेस), मेगा कैम्प, विशेष कैम्प, वैक्सीन ऑन डिमांड का आयोजन किया जाता रहा है। परिणामस्वरूप दिनांक-25.07.2021 तक कुल-39 वार्डों में से 22 वार्ड पूरी तरह सैचुरेट हो गया है। सैचुरेट होने वाले वार्ड में वार्ड नंबर-01, 02, 08, 09, 11, 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 31, 32, 33, 36, 37, 38 एवं 39 शामिल है। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा सैचुरेट हो गये वार्डों के वार्ड पार्षद, वार्डवासी, पूरीमेडिकल टीम, अधिकारियों की टीम की सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी गयी है।

नगर निगम, बेतिया अंतर्गत शेष बचे वार्डों को जल्द से जल्द सफलतापूर्वक सैचुरेट के निमित आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम, बेतिया के संबंधित वार्ड पार्षदों के साथ समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी जनप्रतिनिधिगण कोविड-19 वैक्सीनेशन में बेहतर कार्य कर रहे हैं। वार्डवासियों को मोटिवेट करते हुए दो दिनों के अंदर शेष वार्ड को पूरी तरह से सैचुरेट करवायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एकमात्र साधन वैक्सीन ही है। जिला प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। वार्ड पार्षदों को पूरी सहायता की जायेगी। वार्ड पार्षद भी जिला प्रशासन की सहायता करें।

समीक्षा के क्रम में वार्ड नंबर-24 की वार्ड पार्षद, श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि लगातार कैम्प का आयोजन करवा कर लोगों को टीका दिलवाया जा रहा है। अभी भी लगभग 85 लोग बचे हुए हैं, जिनको दो दिनों के अंदर कोविड-19 टीका लगवा दिया जायेगा। वार्ड नंबर-10 के पार्षद श्री अनिल कुमार दास ने बताया कि उनके वार्ड में 100 लोग बचे हुए हैं, आज कैम्प लगाया गया है, आज ही वार्ड पूरी तरह से सैचुरेट हो जायेगा। वे स्वयं डोर-टू-डोर जाकर शेष बचे लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं। वार्ड नंबर-13 के श्री फैयाज हुसैन ने बताया कि उनके वार्ड में भी 75 लोग बचे हैं, आज कैम्प का आयोजन वार्ड में किया गया है, आज ही वार्ड पूरी तरह से सैचुरेट हो जायेगा।

इसी तरह वार्ड नंबर-19 के श्री नेहाल अहमद ने बताया कि आज उनके वार्ड में वैक्सीनेशन कैम्प चल रहा है। अभी भी 300 व्यक्ति बचे हुए हैं, उन्हें मोटिवेट कर टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुरूआती दौर में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब वार्ड के लोग जागरूक हो गये हैं एवं टीका लगवाने आ रहे हैं। वार्ड नंबर-30 के पार्षद, श्री जवाहर प्रसाद ने बताया कि मेरा वार्ड कल ही सैचुरेट हो जाता है, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण आज भी टीकाकरण कैम्प आयोजित किया गया है, आज मेरा वार्ड सैचुरेट हो जायेगा।

इसी प्रकार अन्य सभी वार्ड पार्षदों श्री अश्विनी प्रसाद, श्री आलमगीर आलम, श्री एनामुल हक, श्री संजय सिंह, रोहित कुमार आदि ने अपने-अपने वार्डों में वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी दी गयी तथा कहा कि जिला प्रशासन के निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करा लिया जायेगा तथा वार्ड सहित समूचे नगर निगम को पूरी तरह से सैचुरेट करा लिया जायेगा।

समीक्षा के क्रम में कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा बताया गया कि अभी भी कुछ व्यक्ति टीका लेने में आनाकानी कर रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा इसका समाधान किस तरह किया जाय, पूछा गया। इस पर वार्ड पार्षदों ने कुछ वर्ग विशेष के व्यक्तियों को मोटिवेट कराने की बात कही गयी। जिलाधिकारी द्वारा तत्क्षण संबंधित व्यक्तियों को बुलाया गया और उन्हें जागरूक एवं प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी के प्रयास के कारण संबंधित व्यक्तियों ने कहा कि जो व्यक्ति टीका नहीं ले रहे हैं, वे हर हाल में टीका लेंगे। जिला प्रशासन की पूरी सहायता की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अनुरोध किया जा रहा है। जिन लोगों ने प्रथम डोज ले लिया हैं उन्हें द्वितीय डोज लेना आवश्यक है। वार्ड पार्षद 84 दिनों बाद द्वितीय डोज लेने हेतु भी लोगों को प्रेरित करें ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।

उन्होंने वार्ड पार्षदों के अनुरोध पर अधिकारियों को निदेश दिया कि आवश्यकातनुसार कामकाजी क्षेत्रों वाले वार्डों में देर संध्या तक कैम्प का आयोजन सुनिश्चित किया जाय। इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय। साथ ही वैक्सीन स्टोरेज प्वाइंट भी बनाकर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि अब गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी कोविड-19 टीका ले सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाय। साथ ही वार्ड में निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों का भी प्रचार वाहन तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित कराया जाय।

इस अवसर पर सिविल सर्जन, एसडीएम, बेतिया सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *