ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: लौरिया सिकरहना नदी में सोमवार को एक युवक डूब गया जिसे एनडीआरएफ की टीम आकर सुगौली गाँव के पास स्थित सिकरहना नदी में गोताखोरों के माध्यम से डूबे युवक की बहुत दूर तक जाकर तलाश की, लेकिन नदी में डूबा युवक नहीं मिल पाया।
इस बावत धोबनी पंचायत के मुखियापति दिनेश राम ने बताया कि सोमवार के सुबह में सुगौली गाँव के स्व भोज मियां का पुत्र 26 वर्षीय अंशरूल्लाह अंसारी अंसारी शौच करने के लिए सरेह में गया है, घर के समीप ही सरेह और नदी है। शौच के बाद नदी में हाथ धोने के लिए गया, उसी क्रम में फिसलकर नदी में गिर गया।
जहां अन्य ग्रामीण उसे नदी में गिरते देखकर दौड़े और कुछ लोगों ने तैरकर बचाने की कोशिश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मुखियापति श्रीराम ने बताया कि इसकी सूचना उसी समय सीओ को दी गई । जहां एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर डूबे युवक की बहुत दूर तक खोजबीन की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
विदित हो कि बिगत एक सप्ताह में लौरिया के सिकरहना नदी में 3 लोग डूब चूके हैं, जिसमें 2 ब्यक्ति का शव जवाहिरपुर घाट पर डूबने के 2 दिनों के बाद मिली है। इधर तीसरे युवक का अभी कोई पता नहीं चला है।