आफताब रौशन सेवा ट्रस्ट द्वारा बाढ़ पीड़ित गरीबो को पहुचाई राहत सामग्री।

आफताब रौशन सेवा ट्रस्ट द्वारा बाढ़ पीड़ित गरीबो को पहुचाई राहत सामग्री।

Bihar West Champaran
आफताब रौशन सेवा ट्रस्ट द्वारा बाढ़ पीड़ित गरीबो को पहुचाई राहत सामग्री।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: आफताब रौशन सेवा (ट्रस्ट) के तरफ से नौतन प्रखण्ड अंतर्गत बाढ़ में फसे लोगो को संस्था के तरफ से सभी गरीबो को खाने की सामग्री चावल,आटा,आलू पियाज,नमक,साबुन, बिस्कुट,चॉकलेट ये सभी सामग्री गरीबो को उपलब्ध कराया गया इस ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव मो साहेब एस एस खान उर्फ़ आफताब रौशन जी ने कहा की जबसे कोरोना का कहर हम सभी पे आया है।

लोगो का जिना मुहाल हो गया है,लॉकडाऊन से लोगों का रोजगार खत्म हो गया है, अभी इस मोसिबत से लोग लड़ रहे थे जबतक बाढ़ का प्रकोप आगया अब ऐसे हालात में सम्पन एव पैसे वालो लोग को मदद करनी चाहिये तो लोग ऐसे हालात में बाढ़ पीडितो के बिच भोट मांग रहे है ऐसे लोगो को तो शर्म आना चाहिये वही ट्रस्ट के सदस्य संजय पाण्डेय जी के दरवाजे पे खाने की सामग्री बाटा गया मिना बजार सब्जी मण्डी के अध्यक्ष मो सादिक जी सब्जी मण्डी के उपाध्यक्ष सहनवाज जी
मिडिया प्रभारी मुन्ना मंसूरी जी,तनवीर आलम जी,समसाद अजीज जी,ट्रस्ट के सदस्य सहनवाज,ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता जी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महावीर साह जी,ट्रस्ट के संरक्षक डॉ हामिद अली जी,और जिनको खाने की सामग्री उपलब्ध कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *