खराब सीमेंट की होती है रिबैगिंग, बन्द गोदाम में चल रहा है गोरख धंधा।

खराब सीमेंट की होती है रिबैगिंग, बन्द गोदाम में चल रहा है गोरख धंधा।

Bihar West Champaran

खबर बनाने गए पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहार

ब्यूरो रिपोर्ट, वकीलुर रहमान खान, बेतिया: चनपटिया थाना क्षेत्र  के मुशहरी गाँव स्तिथ एक बन्द गोदाम में खराब सीमेंट की बोरियों को इकठ्ठा करके उसकी पिसाई करके अलग अलग कम्पनियों की नई नई बोरिया बनाई जाती है।खराब सीमेंट से लाफार्ज,कंक्रीटो,डालमिया,जेपी और बांगुर की नई नई बोरिया बना के स्थानीय बाजारों में भारी मात्रा में बिक्री की जा रही है।

इस खबर की सूचना पर जब एक हिंदी दैनिक के  पत्रकार आलोक कुमार जब मामले किं रिपोर्टिंग करने पहुचे तो उक्त गोदाम में काम कर रहे लोगो ने उनके साथ धक्का मुक्की और दुर्व्यवहार किया पत्रकार ने मामले की सनहा  स्थानीय थाने में दर्ज करा दी गई है। हालांकि खबर कभर करने से पहले पत्रकार ने दूरभाष पे स्थानीय एमओ ,बीडीओ बेतिया अनुमंडल पदाधिकारी को इस मामले की जनाकरी दिए थे ।अनुमंडल पदाधिकारी बिधाननन्द पासवान ने कहा मामले की जांच कर करवाई उक्त लोगो के खिलाफ करवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *