दस बजे के बाद से सब्जी मण्डी के अंदर कोई भी दुकान खुली तो  जुर्माना के साथ होगा FIR

दस बजे के बाद से सब्जी मण्डी के अंदर कोई भी दुकान खुली तो जुर्माना के साथ होगा FIR

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट वकीलुर रहमान खान, बेतिया: मीना बजार सब्जी मण्डी संघ के सचिव मो साहेब एस एस खान उर्फ़ आफताब एव अध्यक्ष मो सादिक जी उपाध्यक्ष मो सहनवाज जी बेतिया नगर थाना प्रभारी जी के साथ एक बैठक करते हुवे वही थाना प्रभारी जी ने कहा की हर रविवार को सुबह  6 बजे से लेकर दिन में 10 बजे तक सब्जी मण्डी दुकान खुलेगी अगर 10 बजे के बाद से सब्जी मण्डी के अंदर कोई भी दुकान खुलेगा तो पकड़े जाने पे जुर्माना भरना पड़ेगा और साथ ही FIR भी होगा क्युकी सब्जी मण्डी के कुछ ऐसे दुकानदार है जो जिला प्रशासन के मना करने के बाद भी जिला प्रशासन के बातो को अनदेखा कर रहे है और साथ ही बीना मास्क का दुकानदारी कर रहे है।

एव डिस्टेनट का धज्जिया उड़ा रहे है साथ ही संघ के सचिव आफताब रौशन जी ने कहा की संघ के द्वारा मास्क का वितरण किया गया है अगर संघ के लोग मास्क इस्तेमाल नहीं कर रहे है तो इसपे मै करवाई कल से ही करूँगा अगले रविवार से अब सभी दुकानदार लोग अपना अपना दुकान अगर बंद नहीं करेगे तो संघ की कोई भी जिमेदारी नहीं होगी अगर संघ का दुकानदार लोग बात नहीं मानेगे तो उन लोगो पे अगर जिला प्रशासन कोई एक्शन लेती है तो संघ का कोई जिमेदारी नहीं होगी यह बहुत ही गलत बात है।

जबकि वही संघ के अध्यक्ष मो सादिक जी एव उपाध्यक्ष सहनवाज जी के द्वारा मीना बजार सब्जी मण्डी के सभी दुकानदार लोगो को सूचित कर दिया गया था मगर फिर भी मिना बजार के कुछ सब्जी विक्रेता लोग अपना अपना दुकान खोले रहे जिसके कारन नगर थाना प्रभारी जी ने संघ के अध्यक्ष एव सचिव और साथ ही उपाध्यक्ष को थाना पे मीटिंग के लिये बुलाया और कहा की अगले रविवार को अगर कोई भी दुकानदार 10 बजे के बाद मेरे पकड़ में आया तो मै सीधा FIR कर दूँगा संघ के सचिव जी ने नगर थाना प्रभारी जी को कहा की कल से मै खुद सभी सब्जी दुकानदारो का मास्क जाँच करूँगा और जिनके पास मास्क नहीं होगा मै उनका खुद फाइन काट दूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *