ब्यूरो रिपोर्ट, वकीलुर रहमान खान, बेतिया: डी आई जी के स्काट कर लौट रहे रामनगर थाने की पुलिस गाड़ी पलटी।पांच घायल जिसमें दो की हालत गंभीर होने पर बेतिया रेफर किया गया है।
लौरिया रामनगर मुख्य सड़क पर सुगौली मोर के समीप पुलिस वाहन अनियंत्रीत होकर पलटा
घटना रविवार की देर शाम की है
जानकारी के अनुसार डी आई जी बेतिया को स्काट कर रहे वाहन लौरिया से वापस लौटने के क्रम मे स्टेरिंग फेल होने के कारण दुर्घटना घटित हो ग ई सभी घायलों को इलाज हेतु लौरिया लाया गया जिसमें दो की हालत चिंता जनक होने पर प्राथमीक इलाज के उपरांत बेतिया मेडीकल कालेज रेफर किया गया।
घायलों में ए एस आई दीनानाथ सिंह सिपाही अजीत कुमार सिपाही संत कुमार सिपाही सन्नी कुमार तथा डा्ईवर नवल किशोर राव के नाम शामील है गंभीर रुप से घायलों में डा्इवर नवल किशोर राव तथा सिपाही अजीत कुमार है वहीं ए एस आई दीनानाथ सिंह के माथे पर पांच टांके लगे हैं वहीं गाड़ी को लौरिया थाने में ले जाया गया है इसकी जानकारी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने दी।
