कोविड19 योद्धा सम्मान पत्र से ह्यूमन राइट ने किया सम्मानित।

कोविड19 योद्धा सम्मान पत्र से ह्यूमन राइट ने किया सम्मानित।

Bihar West Champaran

बेतिया: कोविड19 का प्रकोप पूरे विश्व मे है इस प्रकोप के कारण सारी दुनिया मानो रुक सी गई है लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।मेहमाननवाजी में अपने भारत की मिशाल है, लेकिन कोविड19 महामारी के कारण इंसान को इंसान से अलग कर दिया है। पर किसी शायर ने कहा है

कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से,
ये नए मिजाज का शहर है जरा फासले से मिला करो।

उक्त बातें स्टेट प्रेसिडेंट डॉ.मकबूल नैयररविवार को इंदिरा चौक इस्थित पश्चिम चंपारण ह्यूमन राइट्स सोसल जस्टिस
काँसिल ग्लोबल  वर्ल्ड र्ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित कोविड 19 वारियर्स को समान्नित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि इस महामारी में जब आम आदमी घरो में रहने को मजबूर है। इस परिस्थिति में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर खबरे बनाता है।

वही ऑर्गेनाइजेशन  के डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट हाजी नबीउल हक  ने कहा कि घरो में रहते हुए हम लोग जिले की सारी खबरे को आप से पढ़ते हैं। मैं सैल्यूट करता हूं पत्रकारो को जो रात दिन हमलोगों  को सारी जानकारी मुहैया कराते हैं ये वाकई सम्मान के हक़दार हैं। इस अवसर पर प्रशस्तिपत्र देकर पत्रकारो को समान्नित किया गया।जिनमे
वकीलउर रहमान, शहाबुद्दीन अहमद, मोहम्मद शकील, आदित्य लोक पाठक, जफरूल, आशुतोष बर्नवाल, संतोष कुमार, एसके राव,एहतेशामूल हक, संदीप कुमार शामिल हैं।

इसके साथ सोसल वर्कर को भी समान्नित किया गया।
डॉ, वकीलउर रहमान, शहाबुद्दीन अहमद, मोहम्मद शकील, आदित्य लोक पाठक, जफरूल, आशुतोष बर्नवाल, संतोष कुमार, एसके राव,एहतेशामूल हक, संदीप कुमार, को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *