बिजली के  तार को लेकर ग्रामीणो ने किया जमकर धारणा प्रदर्शन।

बिजली के तार को लेकर ग्रामीणो ने किया जमकर धारणा प्रदर्शन।

Bihar West Champaran

बेतिया / बेरिया संवाददाता अजहर आलम की रिपोर्ट, नौतन प्रखंड के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के नौराही वार्ड नंबर 15 के ग्रामीण ने धारणा प्रदर्शन कर नौतन पावर सब स्टेशन मैं कार्यरत बिजली बिभाग के कनीय विद्युत अभियंता को लापरवाह बताते हुए लोगो का कहना है एक माह से जमीन मे करन्ट उत्पन्न हो रहा है जमीन के अंदर तार जो गया है ।

बिजली खंभा पर नही तार तानकर जमीन मे मिस्त्री सेट कर दिया ।ग्रामीणो का कहना है कि लगता है बिजली का तार कही नंगा है जिस कारण जमीन मे करंट हो जाता है ।किसान राम का बकरी करंट मे सट गई थी लोगो ने बकरी की जान बहादुरी से बचाए ग्रामीणों ने कनीय विद्युत अभियंता पर आरोप लगाते हुए कहते है की हमलोग मिस्त्री को रूपया दिए लेकिन तार उसी तरह रह गया ।सूचना देने पर भी कनीय विद्युत अभियंता द्वारा निरीक्षण किया गया मगर उसे ठीक नहीं होने के कारण आज भी खतरा मंडरा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *