23 से 26 सितंबर तक भारी वर्षापात एवं वज्रपात के मद्देनजर पश्चिमी चंपारण में हाईअलर्ट।

23 से 26 सितंबर तक भारी वर्षापात एवं वज्रपात के मद्देनजर पश्चिमी चंपारण में हाईअलर्ट।

Bihar West Champaran

सभी बीडीओ, सीओ, कार्यपालक अभियंताओं को तटबंधों का सत्त निगरानी करने का निदेश।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 23 से 26 सितंबर 2020 तक भारी वर्षापात एवं वज्रपात होने की संभावना व्यक्त की गयी है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा जिले के सभी बीडीओ, सीओ तथा बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को पूरी तरह अलर्ट मोड में रहने का निदेश दिया गया है। साथ ही सभी अधिकारी विभिन्न नदियों के जलस्तर पर पैनी नजर बनाये रखेंगे तथा तटबंधों की सत्त निगरानी भी करने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारी वर्षापात के मद्देनजर तटबंधों की सुरक्षा/निगरानी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही नहीं बरती जाय। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी भारी वर्षापात एवं वज्रपात से संबंधित जानकारी गंडक नदी के किनारे बसे गांवों में रहने वाले लोगों को माइकिंग या अन्य माध्यओं से दी जाय ताकि वे सर्तक हो जाय तथा उंचे स्थानों पर शरण लें।
इस बैठक में आपदा प्रभारी, श्री अनिल राय सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *