लौरिया थाना क्षेत्र के सीतापुर देवराज निवासी तनु की हत्या मामले में बहत्तर घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं हो सकी किसी की गिरफ्तारी।

लौरिया थाना क्षेत्र के सीतापुर देवराज निवासी तनु की हत्या मामले में बहत्तर घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं हो सकी किसी की गिरफ्तारी।

Bihar West Champaran
लौरिया थाना क्षेत्र के सीतापुर देवराज निवासी तनु की हत्या मामले में बहत्तर घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं हो सकी किसी की गिरफ्तारी।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: चर्चाओं का बाजार गर्म मृतका तनु के गांव में आज तीसरे दिन भी मातमी सन्नाटा पसरा है पुरा परिवार शोकाकुल है। वहीं तनु के मौत पर तनु के पिता राघव शरण यादव ने सीतापुर के ही सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है तथा प्राथमीकी दर्ज कराई है ।पुलिस नामजद अभियुक्तों में से अबतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणो में काफी रोष है ।
वहीं थानाध्यक्ष राजीव रजक से पुछे जाने पर बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर परत खुल जायेगा।तथा पुलिस हर पहलु पर सुक्षमता से जांच करने की दावा कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतका तनु पढ़ने लिखने में होशियार थी तथा मैटी्क में प्रथम श्रेणी से पास की थी हालाकी प्राथमीकी में परिजनों ने सीतापुर निवासी योगेन्द्र राम ऊफ सुरेश राम से मोबाइल से पहले बात करने का आरोप लगाया है परंतु जब मामला प्रेम प्रसंग का था तो रहस्यमय परिसिथीती में पेड़ से लटके शव ।फिलहाल क्षेत्र में लोग इस बात की तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं ।वहीं इस केस का पर्दा जल्द हटे और दोषीयो पर कारवाई हो यही ग्रामीणो की मांग है।सीतापुर देवराज निवासी तनु की हत्या मामले में बहत्तर घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं हो सकी किसी की गिरफ्तारी।
चर्चाओं का बाजार गर्म।मृतका तनु के गांव में आज तीसरे दिन भी मातमी सन्नाटा पसरा है पुरा परिवार शोकाकुल है।वहीं तनु के मौत पर तनु के पिता राघव शरण यादव ने सीतापुर के ही सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है तथा प्राथमीकी दर्ज कराई है ।पुलिस नामजद अभियुक्तों में से अबतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणो में काफी रोष है ।
वहीं थानाध्यक्ष राजीव रजक से पुछे जाने पर बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर परत खुल जायेगा।तथा पुलिस हर पहलु पर सुक्षमता से जांच करने की दावा कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतका तनु पढ़ने लिखने में होशियार थी तथा मैटी्क में प्रथम श्रेणी से पास की थी हालाकी प्राथमीकी में परिजनों ने सीतापुर निवासी योगेन्द्र राम ऊफ सुरेश राम से मोबाइल से पहले बात करने का आरोप लगाया है परंतु जब मामला प्रेम प्रसंग का था तो रहस्यमय परिसिथीती में पेड़ से लटके शव ।फिलहाल क्षेत्र में लोग इस बात की तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं ।वहीं इस केस का पर्दा जल्द हटे और दोषीयो पर कारवाई हो यही ग्रामीणो की मांग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *