बेहतर ड्यूटी के लिए तीन गृह रक्षकों को रिवार्ड,बीएमपी जवान को रिवार्ड का अनुशंसा ।

बेहतर ड्यूटी के लिए तीन गृह रक्षकों को रिवार्ड,बीएमपी जवान को रिवार्ड का अनुशंसा ।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, पश्चिम चंपारण ,बेतिया: शुस्त पाए गए गृह रक्षक को सस्ती कक्ष के दंड से दंडित किया गया ।उक्त बातें अमन कुमार सिंह जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि।

बुधवार की रात्रि पुरुषोत्तमपुर, मैनाटांड़ ,अंचल, थाना भांगड़ा ,इनरवा आदि नेपाल से सटे सभी थानों मे डयूटी मे तैनात  गार्डों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कुछ जगहों पर गृह रक्षक चुस्त-दुरुस्त पाया गया ।जिसमें कुछ को रिवॉर्ड भी दिया गया जिसमे पुरुषोत्तमपुर थाना के ड्यूटी पर तैनातक्ष गृह रक्षक  साबिर नोट 4770, प्रमोद पांडे 4964 मैनाटांड़ के हरेश्वर बैठा 5865 को ड्यूटी में चुस्त-दुरुस्त  पाने पर उन्हें रीवार्ड दिया गया,

और भांगहा में बीएमपी के आरक्षी चंदन कुमार सिपाही नंबर 648 को बेहतर ड्यूटी देने में पाए गए ।जिनके संदर्भ में रीवार्ड के लिए विभाग को अनुशंसा की गई। आगे उन्होंने बताया कि यह रात्रि औचक निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *