मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था हर हाल में करें सुनिश्चितः जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था हर हाल में करें सुनिश्चितः जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

Bihar West Champaran

मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा हेतु आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी,  कुंदन कुमार ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाय। साथ ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा हेतु आवश्यक संसाधनों यथा-शौचालय, पेयजल, रैम्प आदि की व्यवस्था अपडेट रखी जाय ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। जिला निर्वाचन पदाधिकारी एनआइसी सभाकक्ष में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्रों बेतिया, नौतन एवं चनपटिया में मतदान होने हैं। उक्त विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था यथा बैरिकेडिंग, मार्किंग आदि ससमय सुनिश्चित किया जाय। वहीं मतदान के एक दिन पूर्व प्राॅपर तरीके से प्रत्येक बूथों को सैनेटाईज किया जाय ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा नहीं रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अबतक 250 से ज्यादा सड़कों की मरम्मति करायी जा चुकी है। इसके बावजूद अगर किसी बूथ तक जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो तो युद्धस्तर पर कार्य करते हुए उक्त सड़क की मरम्मति की जाय ताकि पोलिंग पार्टी ससमय बूथों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर जाने हेतु सड़क मार्ग नहीं हैं अर्थात जहां नाव से पहुंचा जाता है वहां पर्याप्त संख्या में अच्छे कंडीशन वाली नाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी को बूथों तक पहुंचने या अन्य कार्यों को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में वाहन की उपलब्धता जिला परिवहन पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। वाहनों की शत-प्रतिशत उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करने का निदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिया गया है।

इसके साथ ही एफएसटी/एसएसटी के कार्य की अद्यतन स्थिति, क्यूआरटी की प्रतिनियुक्ति, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर, पीसीसीपी डिस्पैच, पोल्ड ईवीएम रिसिविंग प्लान, मतगणना स्थल पर इंटरनेट, बिजली की व्यवस्था, फोटोकाॅपी की व्यवस्था, मतदाता पर्ची एवं मतदाता सहायता पुस्तिका वितरण, मतदाता सूची का विखंडीकरण कार्य से संबंधित तैयारी की गहन समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, सभी आरओ, सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, एसएचओ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *