वृद्धा आश्रम में आजाद मंच ने मनाया दीपोत्सव।

वृद्धा आश्रम में आजाद मंच ने मनाया दीपोत्सव।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: दीपावली की पूर्व संध्या राष्ट्रीय आज़ाद मंच के कार्यकर्ता बरवत सेना स्तिथ वृद्धा आश्रम पहुंच वहां रह रहे बुजुर्गो से मिलकर दिल का नाता जोड़ा एवं उनके साथ दीपोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाया.राष्ट्रीय आजाद मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ अशोक कुशवाहा ने वृद्ध आश्रम में रह रहे लोगों से उनके दैनिक उपयोग की आवश्यकताओ की जानकारी ली एवं उनके आवश्यकताओं की चीजों को शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही हमारा धर्म है.वृद्ध आश्रम में रह रहे लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर यहां निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष अनुराग चतुर्वेदी ने कहा कि संगठन ने हर वर्ष की भांति समाज के पीड़ित लोगों को उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए दीपावली में अपनापन का रिश्ता जोड़ते रहा है.सब कुछ होने के बाद भी थोड़ी थोड़ी खुशियां समेटने की चाहत हर इंसान की होती है हमारा छोटा सा प्रयास उनके जीवन में थोड़ी खुशियां भर जाता है।

प्रदेश महासचिव डी.के कुशवाहा ने कहा कि बुजुर्ग अभिभावकों के साथ दीपावली मनाने का उद्देश्य केवल यह है कि उन्हें एहसास हो कि भले ही उनके अपने उन्हें पराए कर दिए हो लेकिन समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जिन्हें उनकी चिंता है।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव निजामुद्दीन आलम ने किया.मौके पर नगर अध्यक्ष विकास आर्य,उपाध्यक्ष राहुल कुमार,जिला प्रवक्ता आदित्य उत्कर्ष,आईटी सेल संयोजक रजनीश कुमार सहित दर्जनों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *