कांग्रेस ने कर्मठ जुझाऊ सुयोग्य सच्चे ईमानदार नेता नरेंद्र शर्मा को खो दिया कार्यकर्ताओ में शोक की लहर।

कांग्रेस ने कर्मठ जुझाऊ सुयोग्य सच्चे ईमानदार नेता नरेंद्र शर्मा को खो दिया कार्यकर्ताओ में शोक की लहर।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया केदार आश्रम तिलक मैदान के सभागार मे कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान मे स्व०नरेन्द्र कुमार शर्मा जी के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद हसन खान,ध्वज प्रभारी कांग्रेस सेवादल मुजफ्फरपुर जोन बिहार ने की
अध्यक्षता कर रहे मोहम्मद हसन ने कहा कि हमें बेहद द:ख है।

कि शर्मा जी की असामयिक निधन से एक इमानदार, कर्मठ,लगनशील, पार्टी के सचचे सिपाही,जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा जी अब हम सब के बीच नही रहे,इस कमी की भरपाई भविष्य मे असमभव प्रतित होता है इनकी आत्मा की शान्ति और समस्त परिवार के धैर्य के लिये कामना के साथ श्रद्धांजलि अपिर्त करता हूं।

उपरोक्त शोकसभा मे सर्वश्री सुवोध कुमार वर्मा,भारत भूषण दुबे,खुरशेद आलम,इस्तेयाक अहमद,उमेश कुमार पटेल,डा०अबुलैश हसन,सूर्य कान्त मिश्रा,साधु शरण सिंह, विजय कुमार पुष्प,नाग्रेद्र नाथ तिवारी,मिथलैश तिवारी,रासिद हैदर,राकेश कुमार यादव,ब्रहमा नंद पाण्डेय,डा०अनिल रंजन कुमार,उदय चंद्र झा,साधु शरण सिहं,शेख शेराजुदीन,अली अख्तर मियां,विनय यादव,शाही कु०राय,मो०एजाज,शम्स आगाज,राजमणी मिश्रा,तौकीर अजीज,टिकु कुमार,कबीर गांधी, शाहिद सिदिकी,नवीन राय,नित्यानंद शुक्ल, संजय राय राकेश कु०सिंह आदि कांग्रेस जन उपस्थित हुए शोक सभा बाद सभी कांग्रेस जनो ने दो मिनट की मौन रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *