जिलाधिकारी ने 10th बोर्ड के लिए विधिवत क्रैश कोर्स का किया शुभारंभ।

जिलाधिकारी ने 10th बोर्ड के लिए विधिवत क्रैश कोर्स का किया शुभारंभ।

Bihar West Champaran

टेक्नोलाॅजी एवं इनोवेशन से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जिले के प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाये: जिलाधिकारी।

डिजिटल टीचिंग लर्निंग के तहत फेसबुक प्लेटफाॅर्म पर मैट्रिक छात्रों के लिए क्रैश कोर्स हुआ प्रारंभ।

8 सितंबर से चल रही है फेसबुक पर लाइव क्लास।

उन्नयन, वेस्ट चम्पारण पर लाइव जुड़ सकते हैं बच्चे।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया के प्रांगण में आज कक्षा 10 के छात्रों के लिए सोशल मीडिया के चर्चित प्लेटफाॅर्म फेसबुक पर क्रैश कोर्स का विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, श्री नंद किशोर साह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री विनोद कुमार विमल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) श्री कपिलदेव तिवारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) श्री राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक)-सह-नोडल पदाधिकारी, श्री राजन कुमार आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी को लेकर विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हुआ है। मैट्रिक परीक्षा देने वाले वर्ग 10 के छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शिक्षा विभाग की पहल पर क्रैश कोर्स की शुरूआत की जा रही है। जिले के कक्षा-10 के छात्र-छात्राएं फेसबुक लाइव के माध्यम से क्रैश कोर्स से लाभ प्राप्त करेंगे तथा मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि टेक्नोलाॅजी एवं इनोवेशन से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जिले के प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इस दिशा में संबंधित पदाधिकारी पूरी तत्परतापूर्वक कार्य करें ताकि शिक्षा से वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की आपदा को शिक्षा विभाग द्वारा बखूबी अवसर में बदलने का कार्य किया गया है। फेसबुक क्लासेज के माध्यम से विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं तक शिक्षा पहुंचायी गयी है। उन्नयन बिहार, पश्चिम चम्पारण के फेसबुक पेज के माध्यम से 60 हजार से अधिक बच्चों तक गुणवतापूर्ण शिक्षा पहुंचाया जाना अत्यंत ही सराहनीय है। इसी लगन एवं मेहनत से वैसे बच्चे जिनके समक्ष अबतक शिक्षा की रौशनी पहुंची है उन बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का कार्य निरंतन किया जाता रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन माध्यम यथा-फेसबुक, व्हाट्सएप, यू-ट्यूब आदि से दी जा रही शिक्षा जिले के विकास तथा आने वाली पीढ़ी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ऑनलाइन क्लासेज का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने का निदेश भी दिया।

उन्होंने कहा कि ऑन लाइन माध्यम से बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने के कार्य में लगे 40 शिक्षकों की टीम एवं इससे संबंधित अधिकारियों का कार्य अत्यंत ही सराहनीय है। जिला प्रशासन हमेशा इस टीम के साथ खड़ा रहेगा तथा इनके समक्ष आने वाली हर समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को आसानी से समझ में आने वाले कंटेंट तैयार करें। काॅम्पलेक्स विषय को रूचिकर बनाकर प्रस्तुत करें। कंटेंट पर बेहतरीन कार्य करें। कंटेंट रूचिकर हो, जो बच्चे आसानी से ग्रहण कर सके। उन्होंने कहा कि क्रैश कोर्स के साथ ही बच्चों का माॅक टेस्ट भी लिया जाय।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उन्नयन बिहार, पश्चिम चम्पारण के फेसबुक पेज पर किया जा रहा था। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले के छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती है, बड़े सपने देखे तथा लगातार पूरे मनोयोग से पढ़ाई कर अपनी मंजिल को प्राप्त करें। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों की हिम्मत को कभी भी नहीं तोड़े। उनको प्रोत्साहित करें, उनकी प्रतिभा को निखारने में अपना अमूल्य योगदान दें। अपने बच्चों को आत्मविश्वास और हिम्मत दें ताकि उनकी प्रतिभा निखरें तथा वे अपने परिवार, समाज, राज्य का नाम रौशन कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *