जिलाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल, बेतिया का किया गया औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल, बेतिया का किया गया औचक निरीक्षण।

Bihar West Champaran

डाॅक्टर, नर्सेज सहित अन्य कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निदेश।

मरीजों को हर हाल में दवाई सहित पैथोलाॅजी, रेडियोलाॅजी, नाश्ता-खाना, पेयजल आदि सभी सुविधाएं ससमय करायें मयस्सर: जिलाधिकारी।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज सदर अस्पताल, बेतिया का औचक निरीक्षण किया गया। इस दरम्यान जिलाधिकारी द्वारा सर्जिकल वार्ड, इमेरजेंसी वार्ड, मेन मेडिकल वार्ड, स्टोर रूम, चिकित्सक कक्ष, रक्त जांच केन्द्र, रक्त जांच कलेक्शन, शल्य कक्ष, आईसीयू आदि का गहन निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों द्वारा अस्पताल में होने वाली समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिसका ऑन-द-स्पाॅट निष्पादन कराया गया।

जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में अस्पताल प्रबंधन को सख्त हिदायत दी गयी कि भर्ती मरीजों की ईलाज में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी मरीजों की बेहतर तरीके से ईलाज मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाय। इस हेतु अस्पताल में रोस्टर वाईज सभी डाॅक्टरों, नर्सेंज तथा अन्य कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। साथ ही मरीजों के लिए दवाईयां, पैथोलाॅजी, रेडियोलाॅजी, एक्स-रे, सिटी-स्कैन आदि की सुविधा मुहैया करायी जाय।

उन्होंने निदेश दिया कि अस्पताल में उपलब्ध दवाई संबंधित मरीजों को हर हाल में उपलब्ध करायी जाय। किसी भी सूरत में मरीज बाहर से दवाई नहीं खरीदें। साथ ही अस्पताल प्रबंधन इंडेंट कर दवाई की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेवासियों को बेहतर चिकित्सीय सेवा प्रदान करने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों को ससमय नाश्ता-खाना, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय आदि व्यवस्थाएं हर हाल में मिलनी चाहिए। इस कार्य में कोताही एवं लापरवाही बरतने वाले संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई निश्चित है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। गर्भवती महिलाओं को किसी भी परिस्थिति में कोई परेशानी नहीं हो, इस हेतु सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किया जाय। गर्भवती महिलाओं हेतु सभी आवश्यक दवाईयां, खान-पान आदि की व्यवस्था हमेशा अपडेट रखना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उदेश्य से सदर अस्पताल को नये बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया की जा रही है। निर्माणाधीन सी-ब्लाॅक में 6 फ्लोर का भवन शीघ्र ही पूर्ण हो जायेगा। भवन का निर्माण पूर्ण होते ही सदर अस्पताल को नये बिडिंग में शिफ्ट किया जायेगा, जिसकी तैयारी जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से युद्धस्तर पर की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *