चुनाव में उत्कृष्ट कार्य के लिए चम्पारण के लाल मधुरेन्द्र को मिला सर्वश्रेष्ठ सम्मान।

चुनाव में उत्कृष्ट कार्य के लिए चम्पारण के लाल मधुरेन्द्र को मिला सर्वश्रेष्ठ सम्मान।

Bihar East Champaran

मतदाता जागरूकता के लिए सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को मिला स्वीप आईकॉन पुरस्कार

सैंड आर्ट से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मिला इनाम, चम्पारण के मधुरेन्द्र कुमार ने ग्रहण किया पुरस्कार।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने लोकसभा व विस चुनाव में सैंड आर्ट की अभियान से मतदाताओं को किया था जागरूक।

मोतिहारी: भारत सरकार के चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 व बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान सैंड आर्ट के माध्यम से मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित-प्रोत्साहित करने पर वर्ल्ड फेम सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप आईकॉन पुरस्कार से नवाजा है। मधुरेन्द्र को यह पुरस्कार सैंड आर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम के लिए दिया गया है। कार्यक्रम का आयोजन मोतिहारी समाहरणालय परिसर में किया गया था, जिसे जिलाधिकारी ने संबोधित किया। कोरोना संक्रमण के खतरों के बावजूद सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने अपनी सैंड आर्ट के माध्यम से विशेष अभियानों के जरिए आम मतदाताओं को जागरूक किया था। मधुरेन्द्र को यह पुरस्कार जिला निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी द्वारिका रविदास के हाथों दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी शीर्षत कपिल, एसडीओ प्रिय रंजन राजू, एडीएम शशि शेखर, दिप शिखा, एनडीसी अजित कुमार व डीसीओ सह उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रकाश नयन आदि वरिये पदाधिकारीयों ने भी मधुरेन्द्र को बधाई देते इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *