कहिए तो आसमाँ को ज़मीं पर उतार लाएँ, कुछ भी नहीं है मुश्किल अगर ठान लीजिये।

कहिए तो आसमाँ को ज़मीं पर उतार लाएँ, कुछ भी नहीं है मुश्किल अगर ठान लीजिये।

Bihar East Champaran Ghorasahan

बिहार बोर्ड ने  मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट सूची जारी किया।
बिहार के शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 के रिजल्ट का प्रकाशन किये जिसमे में पूर्वी चंपारण के घोडासहन (मिडिल स्कूल रोड) स्थित मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर का भी दबदबा कायम रहा।
नेहा कुमारी-458,रिया राज-444,शिवम कुमार-438,सुमित कुमार आदित्य-437, विकास कुमार-420,नूर जहाँ-404 अंक प्राप्त करके जिले में नाम रोशन किया ।
कोचिंग के संचालक व शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रथम श्रेणी से सफल सभी विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मनित किया गया और उन्हें मिठाई खिलाकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की गई।
कोचिंग के संचालक -श्रीमती गुंजा राज ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकानाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *