जिलेवासी बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ करें पालन: जिलाधिकारी।

जिलेवासी बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ करें पालन: जिलाधिकारी।

Bihar West Champaran

बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलूर रहमान खान, जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम चिकित्सीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु लगातार प्रयास कर रही है। कोविड अस्पतालों सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाईयों सहित डाॅक्टर, नर्सेज तथा अन्य कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जा रही है। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु ऐहतियातन सभी प्रकार के कारगर प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं ताकि जिलेवासियों को समुचित चिकित्सीय व्यवस्था मुहैया करायी जा सके तथा उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। डेडिकेटेड कोविड अस्तपाल सहित कोविड हेल्थ सेंटरों में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी गयी है।

कोविड-19 के मद्देनजर जिलास्तर पर कमांड एण्ड कंट्रोल रूम 24×07 पूरी तरह से फंक्शनल है। कमांड एण्ड कंट्रोल रूम का दूरभाष संख्या-06254-246144, 06254-245144 है। साथ ही एक टाॅल फ्री नंबर-18003456603 है। वहीं व्हाट्सएप नंबर-9142818243 है। व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो काॅलिंग की भी सुविधा है। कोरोना पोजेटिव व्यक्ति वीडियो काॅल करके विशेषज्ञ डाॅक्टर से चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं। कंट्रोल रूम में डाॅक्टर, परामर्शी, कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो कोरोना पोजेटिव व्यक्तियों की परेशानियों का हरसंभव समाधान कर रहे हैं। कमांड एण्ड कंट्रोल रूम के माध्यम से पोजेटिव व्यक्तियों से समय-समय पर उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा रही है।

इसके साथ ही डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल जी.एम.सी.एच., बेतिया में भी कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जहां प्रशासनिक पदाधिकारी सहित डाॅक्टर एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जी.एम.सी.एच. कंट्रोल रूम का दूरभाष संख्या-06254295144 है। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, नरकटियागंज कंट्रोल रूम का नंबर 8544421961 है। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, बगहा-01 कंट्रोल रूम का नंबर-9801218012 तथा बेतिया डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के कंट्रोल रूम का वर्तमान नंबर-7779887934 है। कंट्रोल रूम में काॅल कर भर्ती मरीज तथा उनके परिजन काॅल कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु लगातार समीक्षा बैठकें भी की जा रही है तथा अधिकारियों, डाॅक्टरों को पूरी मुस्तैदी तथा संजीदगी के साथ कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने हेतु निदेशित किया जा रहा है तथा पल-पल की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है।

समीक्षा के क्रम में डाॅक्टरों द्वारा बताया गया कि कुछ लोग कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं, वे लापरवाही बरत रहे हैं। प्रशासन द्वारा नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद बहुत सारे लोग बेपरवाह रह रहे हैं। शादी जैसे आयोजनों में मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से जिले में कोराना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। डाॅक्टरों ने यह भी बताया कि लोगों में शुरूआती दौर में कोरोना लक्षण सामने आने के बावजूद भी वे जांच नहीं करा रहे हैं तथा उसको छिपा रहे हैं। जब उनका संक्रमण काफी बढ़ जा रहा है तब वे डाॅक्टर तथा कोविड अस्पताल पहुंच रहे हैं। डाॅक्टरों ने बताया कि कोविड संक्रमण के लक्षण जैसे-बुखार, शरीर में ऐंठन, खांसी, दस्त आदि आने पर तुरंत जांच करायी जाय। शुरूआती दौर में रिजल्ट पोजेटिव आने के उपरांत तुरंत उपचार करने पर मरीज जल्द स्वस्थ हो जा रहे हैं तथा उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर अथवा वेंटिलेंटर की आवश्यकता नहीं पड़ रही है।

जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील किया है कि कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण के मद्देनजर जिलेवासियों को पूरी तरह सजग एवं सतर्क रहना है। जिलेवासी बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले। अतिआवश्यक कार्यवश घर से बाहर निकलते समय मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें। समय-समय पर हाथों को साबुन अथवा सैनेटाइजर से साफ करते रहें।

उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारियों को समझें। सरकार द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सख्ती के साथ करें। बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करें, दूसरों को संक्रमित होने से बचायें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में बचाव ही सबसे बड़ी सेवा है। जिलेवासी सजग एवं सतर्क रहकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, जिला प्रशासन कोरोना महामारी से निपटने हेतु सभी कारगर उपाय कर रही है। जिलेवासी जिला प्रशासन को सहयोग करें। हम चम्पारण वासी मिल जुल कर कोरोना के इस जंग को जीतेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *