होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों को भी मांग के आधार पर उनके परिजनों को खाना मुहैया कराया जाएगा।
सामुदायिक किचेन में बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था करने का निदेश।
बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान, जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार के द्वारा लागू विभिन्न प्रतिबंधों के आलोक में मजदूर, निर्धन, निराश्रित, निःशक्त आदि जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था हेतु शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक रसोई संचालित कराये जा रहे है। इसी क्रम में जिला द्वारा संचालित डीसीएच, कोविड केयर सेन्टर, डीसीएचसी के मरीजों की देख-रेख में लगे परिजनों के खाने की व्यवस्था भी सामुदायिक रसोई के माध्यम से कराया गया है। जिला आपदा प्रभारी विभाग से प्राप्त सामुदायिक रसोई के संचालन से संबंधित निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी के कहा कि आमजन से प्राप्त फीडबैक के मद्देनजर सामुदायिक रसोई की संख्या में वृद्धि किया जाना आवश्यक है। परिप्रेक्ष्य में जिले के सभी प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र में सामुदायिक रसोई का संचालन प्रतिदिन संचालित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सामुदायिक रसोई एवं उसके प्रबंधक के सम्पर्क नम्बर का व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निदेश दिया गया ताकि अधिक-से-अधिक लोग इसका लाभ ले सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सामुदायिक रसोई में रजिस्टर का भी संधारण किया जाए। आपदा प्रभारी को प्रतिदिन इसका अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक किचेन में बच्चों को दूध भी देने का प्रावधान किया गया है। इसलिए पर्याप्त मात्रा में सुधा दूध के पाउडर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में निवास कर रहे कोविड संक्रमित मरीजों को भी उनकी मांग के आधार पर खाना मुहैया कराया जाएगा। इसलिए सम्पर्क नम्बरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। कोविड संक्रमित मरीज अथवा परिजन के मांग करने पर उतनी संख्या में पैकेट्स तैयार कर लिए जाएं, जिन्हें उनके परिजन आकर ले जा सकेंगे। जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया एवं उनकी टीम यह सुनिश्चित कराएंगे। इन नंबरों पर मैसेज या व्हाट्सएप पर भी अनुरोध किया जा सकता है।
(1) बेतिया नगर निगम, बेतिया-रैन बसेरा, बस स्टैण्ड, बेतिया-श्री संजीव कुमार, लिपिक, नगर नगम, बेतिया, मोबाईल नंबर-9939146777
(2) बगहा, नगर परिषद, बगहा-रैन बसेरा, बगहा-2-सुश्री शिप्रा कुमारी, सिटी मिशन मैनेजर, मोबाईल नंबर-7488297101
(3) नरकटियागंज नगर परिषद, नरकटियागंज -उच्च विद्यालय, नरकटियागंज -कुन्दन कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मोबाईल नंबर – 9852136375
(4) नगर पंचायत, चनपटिया -गणेश हाई स्कूल, चनपटिया-ब्रजेश यादव, मोबाईल नंबर-9934582664
(5) नगर परिषद, रामनगर-पार्वती कन्या उच्च विद्यालय, रामनगर-कृष्णा सिंह नेपाली, मोबाईल नंबर-9934495583
(6) अंचल कार्यालय, मझौलिया-मोतिलाल हाई स्कूल,मझौलिया-श्री राधेश्याम प्रसाद यादव राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नंबर-6204324305
(7) अंचल कार्यालय, बैरिया-प्रखण्ड परिसर, बैरिया-म0 हसन जान, अंचल नाजिर, बैरिया, मोबाईल नंबर-9931980741
(8) अंचल कार्यालय, नौतन-मिडिल स्कूल, नौतन-म0 अफलातुन खान, राजस्व कर्मचारी, नौतन, मोबाईल नंबर-9123418606
(9) अंचल कार्यालय, योगापट्टी-ई-किसान भवन प्रखण्ड परिसर योगापर्टी -परमानंद कुमार मघ्यान भोजन प्रभारी, मोबाईल नंबर-994918713
(10) अंचल कार्यालय, लौरिया-साहु जैन उच्च विधालय-नीरज कुमार प्र0सा0 पर्यवेक्षक 9525441927
(11) अंचल कार्यालय, मैनाटांड-प्रखण्ड परिसर मैनाटांड-हदृयानन्द प्रजापति, मोबाईल नंबर- 9142841793
(12) अंचल कार्यालय, सिकटा-जनता उ0वि0 सिकटा-श्री विजय कुमार, राजस्व कर्मचारी, सिकटा, मोबाईल नंबर-7870669468, 9523840994
(13) अंचल कार्यालय, गौनाहा-रा0क0म0वि0 गौनाहा-श्री अमित कुमार, अंचल कार्यालय, गौनाहा। 8544412739
(14) अंचल कार्यालय, ठकराहां-कन्या म0 वि0 ठकराहां-श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा, नाजिर, अंचल कार्यालय, ठकराहां, मोबाईल नंबर-6200623697
(15) अंचल कार्यालय, मधुबनी-प्रखण्ड परिसर, मधुबनी-श्री कृष्ण मोहन पाठक, अंचल नाजिर, मधुबनी, मोबाईल नंबर-9939036021
(16) अंचल कार्यालय, पिपरासी-रा0बुनियादी मंझरिया-श्री केदार प्रसाद, स0शि0 मंझरिया, मोबाईल नंबर-8009061102
(7) अंचल कार्यालय, भितहां-म0वि0 बिनही-श्री रामेश्वर प्रसाद सिंह, रा0 कर्मचारी, मैनाटांड, मोबाईल नंबर-8874040079