र्निमाणाधीन अस्पताल कार्य में विल्म होने से लोगो में आक्रोश ब्याप्त।

र्निमाणाधीन अस्पताल कार्य में विल्म होने से लोगो में आक्रोश ब्याप्त।

Bihar West Champaran

लौरिया: संवाददाता उमेश ठाकुर, स्थानीय नगर पंचायत अवस्थित रेफरल अस्पताल पिछले दो सालों से बन रहा है ।अबतक र्निमाण कार्य पुरा नही होने से लोगों में आक्रोश व्यापत है कारण भी है अभी अस्पताल प्रखंड के टा्यसम भवन में चल रहा है जहां प्रसव वार्ड तथा एमरजेंसी एक ही भवन में अवस्थित है । र्निमाण कार्य धीरा होने के कारण लोगों की परेशानी धीरे धीरे बढ़ रही है ।वहीं कोरोना महामारी में भवनविहीन सुविधा विहीन भवन में अस्पताल चलने से आमलोगों की परेशानी बढ़ रही है।
जानकारी के अनुसार साढ़े पांच करोड़ की लागत से अस्पताल के र्निमाण कार्य पुरा होने है जो अभी भी पुर्ण नहीं हुआ है अभी र्निमाण कार्य पुरा होने में और समय लगने का अनुमान है वहीं र्निमाण स्थल पर अबतक कोई बोर्ड भी नहीं है तथा कितने दिनों में संवेदक कार्य पुरा करेंगे इसकी कोई समय-सीमा कब है
बता दें कि अस्पताल का र्निमाण कार्य साल 2019मे शुरू हुआ था जिसमें पुराने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *