बेतिया: चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो, करोना वैशिक महामारी के दौरान इंसान एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आ रहे है, तो वही कुछ जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक इस करोना काल में लूट मचाने में लगी है।
उक्त बाते पूर्व मुखिया श्री लाल महतो ने कही, चनपटिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज्य के चरणों वार्ड नंबर 9 गांव में सरकार के आदेश के आलोक में पंचायत सेवक द्वारा मासक का वितरण किया गया,
dजिसे देख स्थानीय जनता भड़क उठी ग्रामीणों का आरोप है कि खादी के कपड़े के से बने मासक वितरण करने की जगह साधारण कपड़े के मास्क को सरकारी कर्मचारियों द्वारा बनवा कर वितरण किया जा रहा है।
जो बिल्कुल घटिया है जिसे देख ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। आगे सब्या चरागाह गांव के मुखिया श्री लाल महतो ने कहां यह ऐसे लोग है जो गरीबो के मदद करने के वजाए लूट मचाने में लगे है, यह ऐसे भ्र्ष्टाचारी लोग है कि इन्हें मौका मिले तो गरीबो का कफ़न तक बेच देंगे।