शिक्षा भवन” का निर्माण दिसम्बर 22 तक हर हाल में करें पूर्ण : जिलाधिकारी।

शिक्षा भवन” का निर्माण दिसम्बर 22 तक हर हाल में करें पूर्ण : जिलाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखने का निदेश।

शिक्षा भवन में शिक्षा विभाग के सभी कार्यलय होंगे संचालित।

3 करोड़ 11 लाख की लागत से तीन मंजिला शिक्षा भवन का हो रहा है निर्माण।

कार्यालय सहित कॉन्फ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी, लॉबी, पार्किंग, कैंटिन, चहारदीवारी आदि से लैस होगा शिक्षा भवन।

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि शिक्षा भवन का निर्माण दिसम्बर 2022 तक हर हाल में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। विभागीय दिशा-निर्देश तथा प्राक्कलन के अनुरूप शिक्षा भवन का निर्माण पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा विभाग के कार्यालय अलग-अलग जगहों पर संचालित हो रहे हैं, जिससे अधिकारियों सहित आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शिक्षा भवन का निर्माण हो जाने के उपरांत शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय एक ही जगह संचालित होंगे। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना, तिरहुत वेस्ट द्वारा बताया गया कि 3 करोड़ 11 लाख की लागत से तीन मंजिला शिक्षा भवन का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा भवन में कार्यालय सहित कॉन्फ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी, लॉबी, पार्किंग, कैंटिन, चहारदीवारी आदि का निर्माण कराया जाना है। अबतक शिक्षा भवन का निर्माण 20 प्रतिशत तक पूर्ण करा लिया गया है। निदेशानुसार दिसम्बर 2022 तक शिक्षा भवन का निर्माण पूरा करा लिया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना, तिरहुत वेस्ट, श्री मनोज कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *