सरकारी योजना में लूट खसोट पर बिफरे विधायक, किया शिकायत, दोषी पर कार्यवाई की मांग।

सरकारी योजना में लूट खसोट पर बिफरे विधायक, किया शिकायत, दोषी पर कार्यवाई की मांग।

Bihar West Champaran

बेतिया: सिकटा संवाददाता अमर कुमार, स्थानीय पंचायत के धर्मपुर गांव से सटे त्रिवेणी कैनाल के बायें बांध की मररमती का कार्य मे अनियमितता बरतने से बिफरे विधायक ने कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर कार्यवाई का मांग किया है।
दिए गए पत्र में विधायक बीरेंद्र गुप्ता ने बताया है कि वर्ष 2017 की बाढ़ में उक्त त्रिवेणी कैनाल केबायां तटबंध टूट गया था।जिससे बाढ़ का पानी धर्मपुर, ब्लॉक परिसर, पावर सब स्टेशन और सिकटा गांव में बड़े पैमाने पर क्षति पहुचता है।
वहाँ पर बांध की मररमती का कार्य चल रहा है।जिसमे भारी अनियमितता बरती जा रही है।इस बांध के निर्माण में सिकटा बाजार से हटाया जा रहा कचरा से बांध की भराई जेसीबी मशीन द्वारा की जा रही है।हैरानी की बात है कि यह कार्य रात के अंधेरे में की जा रही है।कूड़ा कचरा से निर्मित बांध कितना टिकाऊ होगा समझ से परे है। बांध निर्माण में बांस के चचरा डाल कर बोरी में बालू डाल कर बांध बांधने से मजबूती मिलेगी।
विधायक श्री गुप्ता ने कार्यपालक अभियंता से पत्र के माध्यम से कहा कि की बांध निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए दोषी संवेदक को हटाया जाय।और जांच कर उचित कार्यवाई किया जाय।उन्होंने बताया कि सरकारी राशि का दुरुपयोग कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। वही क्षेत्र भ्रमण पर निकले विधायक ने भेड़िहारवा से सिकटा तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजन गुप्ता,बीरू श्रीवास्तव, पप्पू आलम,बबलू प्रसाद,समेत कई अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *