लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न, किसानों की बढ़ी परेशानी धान के बिचड़े नष्ट।

लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न, किसानों की बढ़ी परेशानी धान के बिचड़े नष्ट।

Bihar West Champaran

बेतिया / सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट, इस वर्ष समय से मानसून आने के बाद लगातार हो रही बारिश से प्रखंड की सभी छोटी बड़ी नदिया उफान पर है।कभी भी बाढ़ आ सकती है।

ऐसे में अंचल व प्रखंड प्रशासन लगातार बांध का निरीक्षण और स्थिति पर नजर रखे हुए है।प्रशासन द्वारा सभी बाढ़ संभावित जगहों पर पुलिस प्रशासन को तटबंधों की निगरानी कराने को कहा गया है ताकि कोई असामाजिक तत्वों द्वारा बांध को क्षति नही पहुँचाई जा सके।

वहीं बीडीओ व सीओ ने लोगो के बीच मास्क का वितरण भी किया तथा कोरोना के वैक्सिन लगवाने के लिए लोगो को प्रोत्साहित भी किया, की आप सब टीका लगवाकर खुद को सुरक्षित कर ले।

इसको लेकर सीओ मनीष कुमार, बीडीओ मीरा शर्मा ने जगरनाथपुर, सरगटिया, पुरैना समेत कई पंचायतों का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की गई।इस दौरान गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय साथ मे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *