करोगे योग तो रहोगें निरोग, योगा से ही शरीर रहेगा स्वस्थ:-एसएसबी

करोगे योग तो रहोगें निरोग, योगा से ही शरीर रहेगा स्वस्थ:-एसएसबी

Bihar West Champaran

बेतिया / सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट, वर्तमान जीवन शैली में परिवर्तन करना बहुत जरूरी है।हमे अपनी रक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद उठाने की जरूरत है।यह तभी संभव है जब हम योग को अपने जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान देते हुए योगा करे।

उक्त बातें एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट संदीप कुमार ने स्थानीय एसएसबी कैम्प में आयोजित विश्व योगा दिवस पर योगाभ्यास के दौरान जवानों से कहा।उन्होंने कहा कि जीवन बहुत ही अनमोल है।

आप सब योग को अपने जीवन मे स्थान तो दे ही, अपने सानिध्य में आने आने वाले लोगो को योग के लिए प्रोत्साहित भी करे।इस दरम्यान एसएसबी ने कई जगहों पर बृक्षारोपण भी किया।उधर योग दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय पर भी योग दिवस मनाया गया।प्रखंड व अंचल के कर्मचारियों ने योगा किया।इस अवसर पर बीडीओ मीरा शर्मा ने कहा कि अगर निरोग रहना है तो योगा को अपनाना होगा।योगा से ही तन और मन को ठीक किया जा सकता है।

उन्होंने अपने कर्मचारियों से कहा कि आप सब योगा को महत्व दे और अपने परिवार को भी योग को जोड़ें।इस दौरान सीओ मनीष कुमार, एसएसबी के निरीक्षक राजनंदन कुमार,सुभम कुमार, ललित मोहन,सतपाल, सुरजीतकुमार,संदीप, कुलदीप, सुलेमान समेत कई जवान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *