नाली के अतिक्रमण पर अंचल प्रशासन सख्त, थमाया नोटिस।

नाली के अतिक्रमण पर अंचल प्रशासन सख्त, थमाया नोटिस।

Bihar West Champaran

सिकटा: बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट, सरकारी नाली का अतिक्रमण कर पक्के का निर्माण कराने वाले अतिक्रमकरियो पर कार्यवाई शुरू कर दी गई है।वैसे लोगो को चिन्हित कर अंचल प्रशासन ने नोटिस थामते हुए अल्टीमेट भी किया है कि नाली को अतिक्रमण मुक्त कर दे नही तो प्रशाशनिक कार्यवाई की जाएगी जिसका पूरा खर्च अतिक्रमकरियो से वसूला जाएगा।बता दे कि सिकटा बाजार के सभी नालियों पर लोगो द्वारा पक्का का निर्माण करा लिया गया है जिससे नाले की साफ सफाई में परेशानी होती है।

फलस्वरूप नाले का पानी सड़क पर बहना शुरू हो जाता था।जिसके चलते राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन ने नाले की सफाई करवाना सुनिश्चित किया।नाले की सफाई में नाले का अतिक्रमण बाधा उत्पन्न करना शुरू कर दिया।जिसपर कई जगहों पर प्रशासन ने वैसे अतिक्रमण को तोड़ दिया।और कुछ लोगो को नोटिस देकर अल्टीमेट कर दिया।हालांकि मौखिक कहने पर अतिक्रमकरियो के कान पर जु नही रेंगा तो प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर नोटिस थमा दिया।

जिससे हड़कंप मच गया है।वही अंचलाधिकारी मनीष कुमार, बीडीओ मीरा शर्मा, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बाजार में घूम कर अतिक्रमण का जायजा लिया।और अतिक्रमकरियो को नाले से अतिक्रमण हटाने को निर्देशित किया।सीओ श्री कुमार ने बताया कि सरकारी संपत्ति का अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जाएगा ,लोग सचेत होकर अपने आप सड़क या नाले को अतिक्रमण मुक्त कर दे नही तो प्रशाशनिक कार्यवाई के लिए तैयार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *