मोबाईल दुकान से हुई चोरी का पुलिस ने किया उदभेदन, मामले में चार गिरफ्तार।

मोबाईल दुकान से हुई चोरी का पुलिस ने किया उदभेदन, मामले में चार गिरफ्तार।

Bihar West Champaran

बेतिया/ सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
सिकटा प्रखंड के गोपालपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के शांति चौक से एक मोबाईल दुकान में हुई चोरी के मामले का उदभेदन कर लिया है।पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।साथ ही पुलिस ने चोरी के कई सामानों को भी बरामद किया है।पुलिस सूत्रोंसे मिली जानकारी के अनुसार शांति चौक स्थित एक मोबाइल दुकान से 22 जून की रात चोरी की घटना घटी।मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया।उसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिसको बड़ी सफलता हाथ लगी। मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।वही पुलिस ने जगरनाथपुर गांव के साकिर आलम के दुकान से चोरी के सामानों को बरामद किया।जिसमें इन्वर्टर, बैटरी, प्रिंटर, हॉट गन मशीन, फोल्डर बनाने वाली मशीन, डिसप्ले एक बॉक्स, लेमिनेशन मशीन, पुराना मोबाइल का टच एक डब्बा, नया मोबाइल का टच एक डब्बा, ग्लास एक डब्बा एक काला रंग का मोबाइल, एक ब्लू रंग का मोबाइल बरामद किया गया है।वही छापेमारी के दौरान एक आरोपी के घर से 12 लीटर देशी शराब, शराब बनाने वाले उपकरण तीन गैस सिलेंडर और चोरी की दो बाइक बरामद की गई है।

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि चोरी के इस वारदात में सरगटिया गांव निवासी शत्रुघ्न कुमार को गिरफ्तार कर जब कड़ाईसे पूछताछ किया गया तो उसने चोरी की बात स्वीकार करते हुए मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना में पांच अन्य लोग शामिल है।उसके निशानदेही पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसमे शत्रुघ्न कुमार,विशाल सिंह दोनों साकिन सरगटिया साकिर आलम जगरनाथपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

वही इस घटना में शामिल आकाश कुमार, भोला साह और अम्पू कुमार भागने में सफल हो गए है।जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।उधर पुलिस ने शराब मामले व चोरी के बाइक के मामले में थाना कांड संख्या 79/21 दर्ज कर बीरेंद्र राम को बिरइठ गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सदर मुनीर आलम, सआनि ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *