सनसरैया पंचायत वार्ड नं 12 के अन्तर्गत उर्दू स्कूल के पास के छोटा पूलीया से लोगों को हो सकता बडी घटना।

सनसरैया पंचायत वार्ड नं 12 के अन्तर्गत उर्दू स्कूल के पास के छोटा पूलीया से लोगों को हो सकता बडी घटना।

Bihar West Champaran

अभी तक नहीं हो सका उर्दू स्कूल के पास के छोटा पूलीया का निर्माण।

बेतिया/ न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान, नौतन प्रखंड के सनसरैया पंचायत के वार्ड नं 12 मे उर्दू स्कूल के पास के छोटा पूलीया अपने बेबसी का परिचय दे रहा है। कितना फण्ड आया और गया लेकिन किसी ने ईस पूलिया के तरफ ध्यान तक नहीं दिया। दुर्भाग्य है सनसरैया पंचायत का जहा विकास के नाम पे ठगे जाते हैं लोग। स्थानिय लोगों ने कहा कि ये पूल बहुत ही जर्जर हालात पर है।

कभी भी टूट सकता है। जबकि कितने नेता आये और गये किसी ने ईस पूल का शुद्धि तक नही लिया। उर्दू स्कूल के पास के छोटा पूलीया मे पानी ज्यादह है। और छोटे छोटे बच्चों से डर बना हूआ है। कही ईस पानी के चपेट में कोई बच्चा न आजाये वही वार्ड नं 9 के वार्ड सदस्य बृजेस कुमार, एवं वार्ड नं 12 के वार्ड सदस्य असगरली, उप सरपंच लाल बाबू महतो सनसरैया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गणेश पटेल और साथ ही आफताब रौशन सेवा केन्द्र ट्रस्ट के उप सचिव मो जहीरुद्दीन खान ने कहा की ये छोटा पूलिया जल्द से जल्द बनना चाहिये ताकि कोई हमारे गाव मे दुर्घटना न हो। ईस पे हम सभी लोगों को सभापति क्यूम अंसारी से  मिलकर अपनी  मांगों को रखना होगा  ताकि सनसरैया पंचायत के उर्दू स्कूल के पास के छोटा पूलीया जल्द से जल्द बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *