एक बार फिर से सिकटा में लगभग 45 घंटे से बिजली हुई गायब जन जीवन अस्त ब्यस्त।

एक बार फिर से सिकटा में लगभग 45 घंटे से बिजली हुई गायब जन जीवन अस्त ब्यस्त।

Bihar West Champaran
एक बार फिर से सिकटा में लगभग 45 घंटे से बिजली हुई गायब जन जीवन अस्त ब्यस्त।

बेतिया /सिकटा अमर कुमार की रिपोर्ट, एक बार फिर से सिकटा में45 घंटे से विधुत आपूर्ति बाधित हो गई है।बिजली मिस्त्रियों के कड़ी मेहनत के बाद बीती रात 10 बजे के करीब पीएसएस तक लाइन लाया गया।लेकिन पीएसएस में खराबी के कारण आपूर्ति नही हो सकी।इतनी देर बिधुत आपूर्ति बाधित रहने का वही पुराना रोग जर्जर तार और लंबी दूरी के कारण तकनीकी खराबी को मिस्त्री द्वारा समय पर नही ढूंढ पाना है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेन लाइन में चार जगहों पर इंसुलेटर पंक्चर हो जाने के कारण फॉल्ट में विधुत आपूर्ति बाधित हुई।इसको ठीक करवाया गया तो ग्रिड में लगे टाउन फीडर में खराबी आ गई जिससे बिजली नही मिल सकी।हालांकि सिकटा पीएसएस का दुर्भाग्य रहा है कि जब से इसका निर्माण हुआ है, तकनीकी खराबी से इसका नाता गहरा रहा है।एक रेलवे क्रासिंग नही होने से करीब 20 कि0मि0 की लंबी दूरी तय करना।

उस रास्ते मे अनगिनत पेड़ पौधे जंगल झाड़ी पड़ता है, जिससे फॉल्ट ढूढने में मिस्त्री को काफी परेशानी होती है।दूसरी दिक्कत टाउन फीडर को लेकर भी है।टाउन फीडर को अलग करने के लिए भी एक रेलवे क्रासिंग बाधा बना हुआ है।जिससे टाउन फीडर की स्थिति भी गड़बड़ ही रहती है।हालांकि विभाग रेलवे क्रासिंग के लिए प्रोपोजल तैयार कर अग्रेतर कार्यवाई के लिए अग्रसर कर चुका है।

अब देखना है कि कितने दिनों में स्वीकृत होकर काम पूरा होता है।और इस क्षेत्र की विधुत व्यवस्था में सुधार होती है।बंद पड़े आपूर्ति पर सहायक विधुत अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि पीएसएस में तकनीकी खराबी आई है, युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है।शीघ्र ही विधुत आपूर्ति सुचारू करवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *