बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट, इधर लगातार दो दिनों से हो रही रुकरुक कर मूसलाधार बारिश से एक बार फिर से सहमने लगे है बाढ़ पीड़ित।बारिश से समूचा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
सबसे अधिक दयनीय स्थिति प्रतिदिन मजदूरी कर अपने परिवार को दो वख्त का निवाला मुहैया कराते है।बारिश ने उनपर आफत ला दिया है।बारिश के कारण उन्हें मजदूरी भी नही मिल रही है, ताकि वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।लगातार हो रही बारिश से प्रखंड की सभी नदियों के जल स्तर में बृद्धि हो रही है।
ऐसे में एक बार फिर से बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ आने का खयाल सताने लगा है।बाढ़ पीड़ित कुदरत के इस कहर से मुक्ति मिलने की प्रार्थना कर रहे है।