जीएमसीएच में 02 और बगहा एवं नरकटियागंज में 01-01  पी०एस०ए० ऑक्सीजन प्लांट होंगे अधिष्ठापित।

जीएमसीएच में 02 और बगहा एवं नरकटियागंज में 01-01 पी०एस०ए० ऑक्सीजन प्लांट होंगे अधिष्ठापित।

Bihar West Champaran

ससमय फंक्शनल करायें पी०एस०ए० ऑक्सीजन प्लांट : जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक।

सिविल सर्जन को काविड-19 टेस्टिंग की गति बढ़ाने का निदेश।

कम्युनिटी किचेन में शत-प्रतिशत व्यक्तियों का टेस्टिंग और वैक्सीनेशन कराने का निदेश।बेतिया/ न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,          जिलाधिकारी,  कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज प्राचार्य/अधीक्षक, जीएमसीएच, सिविल सर्जन एवं सभी डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति के साथ समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के जीएमसीएच, बेतिया में 02, बगहा में 01 एवं नरकटियागंज में एक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का अधिठापन कराया जाना है। पीएसए ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापन के लिए स्थल कर चयन करते हुए ससमय फंक्शनल कराना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने कहा कि पीएसए प्लांट के फंक्शनल हो जाने के उपरांत जिले को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा। इस कार्य को तत्परतापूर्वक ससमय पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने निदेश दिया कि उक्त कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु एक नोडल पदाधिकारी को नामित किया जाय जो विभिन्न एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर ससमय पीएसए प्लांट का अधिष्ठापन सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही दो तकनीकी कर्मियों, जेनरेटर की व्यवस्था, विद्युत सप्लाई की व्यवस्था, पाईप लाईनिंग की व्यवस्था आदि कार्य ससमय कर ली जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर जिले में टेस्टिंग की गति को बढ़ाने की आवश्यकता है। सिविल सर्जन टेस्टिंग की गति को बढ़ाते हुए ससमय निर्धारित लक्ष्य को पूरा करेंगे। साथ ही जलजमाव को लेकर संचालित कम्युनिटी किचेन में आने वाले सभी व्यक्तियों की टेस्टिंग और वैक्सीनेशन भी सुनिश्चित करायेंगे।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कोविड-19 टीकाकरण स्थलों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि सेशन साईट पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति हेतु संबंधित पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर कार्रवाई की जायेगी। बैठक में जीएमसीएच सहित सभी सरकारी संस्थानों में ह्यूमन रिसोर्स की उपलब्धता, उपस्थिति, आवश्यक संसाधन, दवाई, एईएस/जेई की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्य आदि की समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर सिविल सर्जन, डॉ0 विरेन्द्र कुमार चौधरी, जीएमसीएच प्राचार्य, डॉ0 विनोद कुमार, अधीक्षक, डॉ0 प्रमोद कुमार तिवारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री बैद्यनाथ प्रसाद सहित सभी डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *