प्रखंड के तीन पंचायतों में हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण, लोगों में जागरूकता के कारण सफल हुआ अभियान।

प्रखंड के तीन पंचायतों में हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण, लोगों में जागरूकता के कारण सफल हुआ अभियान।

Bihar West Champaran

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,

जिलाधिकारी का प्रयास और प्रखंड विकाश पदाधिकारी का मेहनत रंग लाया।प्रखंड के तीन पंचायतों में कोविड 19 के शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान सफल हो गया।इस तीन पंचायत जगरनाथपुर, धनकुटवा और परसौनी में लोगो की जागरूकता रंग लाई ,लोगो ने टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर सरकार के इस मुहिम को सार्थक कर दिया।

जिलापदधिकारी के आवश्यक निर्देश व बीडीओ के बेहतर कार्यशैली के साथ साथ पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी काफी अहम रही।धनकुटवा पंचायत में कुल 2139 लोगोको टीका लगाया गया।जिसका मोनिटरिंग बीडीओ मीरा शर्मा और सीओ मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से करते हुए बताया कि जिला से मिले लक्ष्य को पूरा करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

इस टीकाकरण अभियान में जनसहयोग काफी मिला।भयंकर बाढ़, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश, के बावजूद भी लोगो का टीका लेने के प्रति उत्साह कम नही था।बीडीओ ने बताया कि वैक्सीन की कमी है।जैसे ही वैक्सीन मिलना शुरू हो जाता है।अन्य पंचायतों में भी शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान सफल हो प्रयास किया जाएगा।बीडीओ ने बताया कि इस अभियान में सभी सरकारी कर्मचारियों का सहयोग भी काफी सराहनीय रहा।इसके साथ ही बीडीओ श्रीमती शर्मा ने लोगो को अगाह भी किया है कि अभी बीमारी नही गई है।इसलिए सावधानी बरतें, मास्क जरूर पहने और भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे।सामाजिक दूरी बना कर रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *