द्वारदह नदी में मिले इनार एवं मिट्टी के बर्तन सुरक्षित।

द्वारदह नदी में मिले इनार एवं मिट्टी के बर्तन सुरक्षित।

Bihar West Champaran

उक्त स्थल की घेराबंदी कर दंडाधिकारी, पुलिस बल को किया गया तैनात।

पुरातत्व विभाग की टीम आकर करेगी जांच।

बेतिया/ न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान, गौनाहा प्रखंड अंतर्गत मटियरिया थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव से लगभग दो सौ मीटर उतर द्वारदह नदी के तलहट में गत दिनों मिले पुराने इनार के अवशेष फिलवक्त सुरक्षित है। उक्त स्थल का निरीक्षण अंचल अधिकारी, गौनाहा एवं थानाध्यक्ष द्वारा किया गया है। निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को नदी के तलहटी में एक पुराना इनार का अवशेष के रूप में दिखाई दिया, जिसके आसपास पुराने ईंट एवं ईंट का टुकड़ा पाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि ईंट का टुकड़ा एवं मिट्टी के पुराने बर्तन, चकी कुछ लोग लेकर चले गये हैं। जिसे छानबीन कर तब्त कर स्थानीय थाना मटियरिया में सुरक्षित रख दिया गया है।

उपरोक्त मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के उपरांत जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा एसडीएम, नरकटियागंज को तुरंत उक्त स्थल पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने का निदेश दिया गया। निदेश के आलोक में एसडीएम, नरकटियागंज द्वारा दंडाधिकारी एवं पुलिस की तैनाती करते हुए उक्त स्थल को चारों तरफ से बांस-बल्ला लगाकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से घेराबंदी करा दी गयी है। उक्त स्थल पर शीघ्र ही पुरातत्व विभाग की टीम आकर जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *