बेतिया / न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
रेल पुलिस को मिली सफलता 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद उक्त बातों की जानकारी रामजी उपाध्याय, थाना अध्यक्ष ,रेल पीपी बेतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार के दिन 09451 गांधीधाम डाउन एक्सप्रेस में बेतिया जीआरपी एस्कॉर्ट पार्टी के द्वारा चेकिंग किया जिसमें एक बैग मिला ।
जिसमें जांचो उपरांत उसमें 18 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया जिसे जप्त कर लिया गया। आगे उन्होंने बताया कि यह सघन जांच लगातार जारी रहेगा। आगे श्री उपाध्याय ने बताया कि शराबबंदी सरकार की
महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए यह जांच किए जा रहे हैं। मौके पर ए एस आई सतेंद्र कुमार पांडे ,विजय प्रसाद एवं मुरारी सिंह हवलदार ,आरक्षी सज्जन कुमार , बिंदु कुमारी, मिलन कुमार आदि मौजूद रहे।